WWE ने हाल ही में ESPN पर बताया कि वो अपने विमेंस डिवीजन को बेहतर बनाने के लिए काफी मेहनत कर रहा है जो उसने पहले कभी नहीं किया। WWE अभी भारत में मीडिया दौरे पर है जिस दौरान कंपनी ने पहली बार किसी भारतीय महिला और मिडल ईस्टर्न की रैसलर को साइन किया है। दिसंबर में WWE के लाइन इवेंट भारत में होने है जिसके लिए कंपनी अभी से प्रमोट कर रहा है। जिंदर महल कंपनी के वर्ल्ड चैंपियन है और भारत के दूसरे चैंपियन बने। WWE को अपना मार्केट इंडिया में बनाना है जिसके लिए जिंदर को पुश मिला और अब कुछ रैसलर्स को कंपनी साइन कर रहा है। फिलहाल, ट्रिपल एच ने बताया था कि WWE भारतीय रैसलर को साइन करने का मान बना रहा है और आने वाले वक्त में वो काफी सारे रैसलर्स को साइन कर लेंगे।वहीं इससे पहले कंपनी ने पाकिस्तान के रैसलर मुस्तफा अली को क्रूजरवेट डिवीजन में साइन किया था। अब "मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट " में हिस्सा ले चुकी भारत की पहली विमेन रैसलर कविता देवी को भी अब शामिल कर लिया गया है। कविता देवी की घोषणा अब WWE कर चुका है। कविता देवी और मिडल ईस्टर्न रैसलर शादिया सिसियो जो जॉर्डन की रहने वाली है उनके साथ ज्वाइन करेंगी दोनों ही सुपरस्टार कंपनी के लिए नई है। हालांकि WWE परफॉर्मेंस सेंटर में दोनों जनवरी से ट्रेनिंग कर रही है। इन दोनों को शामिल करने से ट्रिपल एच काफी खुश है। "कविता और शादिया को शामिल करना काफी अच्छा है और रोस्टर में टेलेंट नजर आएंगा। हमें कविता और शादिया पर भरोसा को वो WWE का फ्यूचर बनेंगी " खैर, ट्रिपल एच बार बार बोल रहे है कि वो आने वाले वक्त में कई रैसलर्स को WWE के लिए सा करने वाले है। अब देखना होगा कि कविता देवी किस तरह का प्रदर्शन WWE के रोस्टर में करती है।