WWE को नई डील साइन करने से हुआ जबरदस्त फायदा, अगले साल होने वाला है बड़ा बदलाव?

wwe nxt new deal
WWE ने बहुत बड़े नेटवर्क के साथ डील साइन की

WWE: WWE ने साल 2010 में NXT के रूप में अपने डेवलपमेंटल ब्रांड की शुरुआत की थी, जहां अच्छा प्रदर्शन करने वाले रेसलर्स ही मेन रोस्टर तक का सफर तय कर पाते थे। शुरुआत में इसे ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाती थी, लेकिन AEW के साथ प्रतिद्वंदिता के कारण अब NXT को भी बड़े ब्रांड के रूप में पेश किया जाने लगा है। अब खबर सामने आ रही है कि कंपनी ने NXT के लिए नई ब्रॉडकास्ट डील साइन कर ली है।

Fightful Select ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि NXT ने CW नेटवर्क के साथ नई डील साइन कर ली है, जिसकी शुरुआत अक्टूबर 2024 में की जाएगी। इस डील के अनुसार साल में होने वाले NXT के सभी 52 शोज़ को CW नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।

ये डील WWE के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछली बार की तुलना में इस बार डील की राशि में काफी इजाफा हुआ है। उम्मीद की जा रही है कि इस डील से NXT की व्यूअरशिप में तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। वहीं जैसे-जैसे अक्टूबर 2024 पास आएगा ये भी बता दिया जाएगा कि अमेरिका में NXT के शोज़ मंगलवार को ही करवाए जाएंगे या इसमें कोई बदलाव किया जाएगा।

NXT की नई डील से WWE को हुआ बहुत बड़ा फायदा

NXT का प्रसारण अक्टूबर 2019 से USA नेटवर्क पर होता आ रहा है और उससे पहले शोज़ को केवल WWE नेटवर्क पर दिखाया जाता था। अब PWinsider ने एक हालिया रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी ऑफिशियल्स CW नेटवर्क के साथ हुई ब्रॉडकास्टिंग डील को लेकर बहुत खुश हैं। ये भी खुलासा किया गया है कि TKO ग्रुप होल्डिंग्स के अमल में आने के कारण डील की राशि में 70 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

इस डील की राशि सालाना 35 से 37 मिलियन डॉलर्स आंकी जा रही है। इस संबंध में हालांकि कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार NBC से कंपनी को सालाना 15 मिलियन डॉलर्स की राशि मिल रही थी। चूंकि रेटिंग्स के मामले में NXT और AEW अभी तक चिर प्रतिद्वंदी बने रहे हैं, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि इस नई डील के अमल में आने के बाद व्यूअरशिप में कोई बड़ा बदलाव हो पाता है या नहीं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications