WWE ने कंपनी में शामिल किए गए नए रैसलरों के नामों का एलान कर दिया है। कंपनी ने WWE के बाहर के फेमस रैसलर रिकोशे और फेमस टैग टीम वॉर मशीन को भी साइन कर लिया है। इसके अलावा कैंडिस लेरे भी WWE का हिस्सा बन गई हैं। रिकोशे का असली नाम ट्रेवर मैन हैं, वो प्रो रैसलिंग की दुनिया के फेमस रैसलरों में से एक हैं। 29 साल के रिकोशे अपनी हाई फ्लाइंग स्किल्स के लिए जाने जाते हैं और वो NJPW, लूचा अंडरग्राउंड और चिकारा जैसी रैसलिंग कंपनियों में कई टाइटल जीत चुके हैं। रिकोशे को साइन करने के बाद WWE ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, "5 फुट 9 इंच के रिकेशो रिंग में एरियल मूव्स करने के लिए फेमस हैं। रिकोशे एडी गुरेरो, रे मिस्टीरियो और द रॉक को अपना फेवरेट रैसलर मानते हैं। उन्होंने रैसलमेनिया 15 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और द रॉक का मैच देखकर रैसलिंग जॉइन करने के बारे में सोचा।" इसके अलावा WWE ने 'मे यंग क्लासिक' टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुकीं कैंडिस लेरे को भी साइन कर लिया है। कैंडिस WWE सुपरस्टार जॉनी गार्गानो की पत्नी हैं। वो NXT के कुछ मैचों में भी नजर आई हैं। कैंडिस को लेकर स्टेटमेंट में WWE ने कहा, "WWE ने फेमस इंडिपेंडेंट रैसलर कैंडिस को साइन कर लिया है। इंडिपेंडेंट सर्किट पर कैंडिस को टॉप रैसलरों में से एक माना जाता है। लेरे ने मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन किया था। 5 फुट 2 इंच की कैंडिस WWE सुपरस्टार केविन ओवंस और सिजेरो के साथ भी मैच लड़ चुकी हैं और अब वो WWE परफॉर्मेंस सैंटर में नजर आएंगी।" WWE ने रिंग ऑफ ऑनर की पूर्व टैग टीम चैंपियन वॉर मशीन को भी कंपनी में शामिल कर लिया है। टोड स्मिथ और रेमंड रोव को जोड़ी अब परफॉर्मेंस सैंटर में ट्रेनिंग करेगी। WWE ने वॉर मशीन के बारे में कहा, "करीब 550 पाउंड वजनी ये टैग टीम बहुत ही टफ है। स्मिथ और रोव ने कई शानदार मैच लड़े हैं। इस टीम को हर जगह कामयाबी हासिल हुई है।"