WWE ड्राफ्ट को होने में करीब 2 हफ्ते का समय ही रह गया है, ऐसे में फैंस की नजरें WWE पर टिकी हुई हैं। इसी कड़ी में इस बार का स्मैकडाउन फ्लोरिडा के मियामी में हुआ। इस बार के स्मैकडाउन में काफी मैच देखने को मिले, जहां कुछ स्टार्स को जीत जबकि कुछ को हार नसीब हुई। स्मैकडाउन के मेन इवेंट में WWE चैंपियन डीन एम्ब्रोज का सामना इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज के साथ हुआ। यूएस चैंपियनशिप मैच के लिए रूसेव और सिजेरो का मैच हुआ, जबकि विमेंस डीविजन में भी कुछ मैच देखने को मिले। द मिज के टॉक शो मिज टीवी में स्पेशल गेस्ट के तौर पर डीन एम्ब्रोज आए। द मिज प्रोमो कर रहे थे, तभी डीन अपने साथ लाए एक पैकेट से कुछ निकालकर खाने लगे। उसके बाद मिज ने गुस्से में अपना कोट उतार दिया और डीन ने उनका कोट उठाकर अपना मुंह पूछ डाला। मिज की पत्नी मरिस ने कोट उठाकर डीन के चेहरे पर डाल दिया और मिज ने डीन को लात मारकर गिरा दिया। स्मैकडाउन में हुए सभी मैचों के नतीजों पर एक नजर: # सिजेरो, डैल रियो, शेमस, अपोलो क्रूज (फैटल 4 वे मैच) यूएस चैंपियन रूसेव के खिलाफ लड़ने के लिए नंबर 1 कंटैनडर के लिए ये मैच सिजेरो, शेमस, डैल रियो और अपोलो क्रूज के बीच हुआ। इस मैच में सिजेरो ने तीनों रैसलरों को खूब धोया। सिजेरो ने डैल रियो को पहले सिजेरो स्विंग की सैर कराई और उसके बाद शार्पशूटर दिया। डैल रियो ने टैप कर दिया, जिसके बाद सिजेरो की जीत हुई। # सिजेरो Vs रूसेव फैटल 4 वे मैच खत्म होने के बाद रूसेव ने आकर सिजेरो को तुरंत मैच के लिए ललकारा, जिसके बाद दोनों स्टार्स के बीच मुकाबला हुआ। सिजेरो फैटल 4 वे मैच के बाद थोडे घायल नजर आ रहे थे, लेकिन उन्होंने रूसेव को कड़ी टक्कर दी। इस मैच में यूएस चैंपियन रूसेव ने जीत हासिल की। # डाना ब्रूक Vs बिली के NXT सुपरस्टार बिली के ने मेन रोस्टर में डैब्यू करते हुए डाना ब्रूक के खिलाफ मुकाबला किया। इस मैच को डाना ने जीता। # एरिक रॉवन, ब्रॉन स्ट्रोमैन Vs लोकल प्रतियोगी ब्रे वायट फैमिली के एरिक रॉवन और ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना लोकल प्रतियोगियों के साथ हुआ। रॉवन और ब्रॉन ने दोनों ही बुरी तरह से पीटा और मैच को आसानी से अपने नाम किया। #साशा बैंक्स Vs समर रेय हाल ही में WWE में वापसी करने वाली साशा बैंक्स का सामना समर रेय के साथ हुआ। दोनों ही रैसलरों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला, दोनों ने ही एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश की। मैच में साशा बैंक्स ने बैंक्स स्टेटमेंट के जरिए जीत हासिल की। # डीन एम्ब्रोज Vs द मिज स्मैकडाउन के मेन इवेंट में नॉन टाइटल मैच में WWE चैंपियन डीन एम्ब्रोज और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज आमने सामने थे। मैच की शुरुआत में डीन एम्ब्रोज, द मिज पर हावी नजर आए। मैच के दौरान डीन एम्ब्रोज ने द मिज को नैक ब्रेकर दिया। इसके बाद डीन ने मिज को पिन करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। उसके बाद द मिज ने डीन एम्ब्रोज को क्लोथलाइन दी और रिंग के कोने पर जाकर डीन पर कूदने की कोशिश की। डीन ने तभी उन्हें किक मारकर डर्टी डीड्स दी और मैच को अपने नाम कर लिया। आपको बता दें कि मनी इन द बैंक में चैंपियन बने डीन एम्ब्रोज का सामना WWE बैटलग्राउंड में ट्रिपल थ्रेट मैच में सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के साथ होगा।