द रॉक और जॉन सीना WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। अगर कंपनी की ऑल टाइम टॉप 3 सुपरस्टार्स की लिस्ट बनाई जाएगी, तो उसमें द रॉक और जॉन सीना का नाम जरूर होगा। WWE में कामयाबी हासिल करने के बाद दोनों ही सुपरस्टार्स हॉलीवुड का रुख कर चुके हैं। द रॉक को हॉलीवुड में जबरदस्त कामयाबी हासिल हुई, वहीं जॉन सीना भी उसी राह पर चल पड़े हैं।द लीडर ऑफ सीनेशन ने स्मैकडाउन लाइव में डेब्यू किया था और द रॉक ने भी इस शो में कई यादगार पल दिए। द रॉक और सीना स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड में अपने बिजी शेड्यूल की वजह से शिरकत नहीं कर पाए। हॉलीवुड के दोनों बड़े सुपरस्टारों ने अपने अंदाज में स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड को लेकर अपनी बात रखी।जॉन सीना ने एक वीडियो के जरिए कहा, "सालों पहले सिर्फ WWE रॉ ही हुआ करता था, फिर समय बदला और द रॉक द्वारा बोले गए शब्द की वजह से स्मैकडाउन शो का जन्म हुआ। नए शो की वजह से युवा रैसलरों को मौका मिला और रैंडी ऑर्टन, बतिस्ता और मेरे जैसे सुपरस्टार को चांस मिला। डेब्यू करते हुए मैंने कर्ट एंगल को थप्पड़ मारा, हालांकि कर्ट को थप्पड़ मारने की बात पर पछताता हूं। अगर स्मैकडाउन नहीं होता तो कोई जॉन सीना भी नहीं होता। स्मैकडाउन का 1000 एपिसोड तक पहुंचना आप लोगों (फैंस) के बिना पूरा नहीं हो पाता। मैं स्मैकडाउन के कई सारे एपिसोड्स से गायब रहा हूं और आने वाले कई सारे एपिसोड में नहीं आऊंगा।"द रॉक ने स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड को लेकर ट्वीट कर लिखा, "मेरी WWE फैमिली को बहुत-बहुत बधाई। साल 1998 में मैंने विंस मैकमैहन को कहा था कि प्रोमो में 'स्मैकडाउन' शब्द का इस्तेमाल करूंगा। विंस ने मुझसे पूछा कि इसका मतलब क्या होता है। मैंने कहा कि इसका मतलब होता है, मैं किसी का मार-मारकर बुरा हाल करूंगा। विंस बहुत हंसने लगे और मुझे उस शब्द का इस्तेमाल करने की मंजूरी दी। बाकी उसके बाद क्या हुआ, आप सब जानते ही हैं।Huge #SD1000 congrats to my @WWE family!Fun fact, in 1998, I said to @VinceMcMahon “I’m gonna use the word ‘Smackdown’ tonight in my promo”. He said what’s that mean? I said it means I’m gonna whup some ass. He belly laughed and said say it! The rest was history! #IfYaSmell 🎤 https://t.co/IVXI0WkkGl— Dwayne Johnson (@TheRock) October 16, 2018