WWE SmackDown, 12 अप्रैल 2024 प्रीव्यू, लाइव प्रसारण भारत में कब, कहां और कैसे देखें?

WWE विमेंस चैंपियन बेली और अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन कोडी रोड्स
WWE विमेंस चैंपियन बेली और अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन कोडी रोड्स

WWE SmackDown: WWE का सबसे बड़ा प्रीमियम लाइव इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania XL) अब खत्म हो चुका है। इस इवेंट के दौरान हमें कई नए चैंपियन देखने को मिले, जिनमें बेली (Bayley) का WWE विमेंस चैंपियनशिप जीतना और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का नया अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनना शामिल है।

WrestleMania XL के बाद होने वाले पहले SmackDown में कई रेसलर्स के नजर आने की संभावना है। कंपनी की तरफ से अबत क इसको लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन इतना तय है कि WWE अपने सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद भी रोमांच को जारी रखना चाहेगी। एक बड़ा सवाल यह है कि आप smackDown को भारत में कब और कहां देख सकते हैं?

WWE SmackDown का प्रसारण कब और कहां होगा? भारत में आप इसे कैसे देख सकते हैं?

WrestleMania XL के बाद होने वाले इस WWE SmackDown का प्रसारण डेट्रॉइट, मिशिगन के लिटिल सीजर्स एरीना से होगा। फैंस इस शो में होने वाले सारे एक्शन का आनंद भारत में शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर ले सकते हैं। इस शो का मजा अंग्रेजी में सोनी टेन 1/टेन 1 एचडी और हिंदी में सोनी टेन 3/टेन 3 एचडी पर लिया जा सकता है।

अगर आप टीवी पर इस शो को देख पाने में असमर्थ हैं, तो इसे ऑनलाइन भी देखा जा सकता है। आप ऑनलाइन इस शो का आनंद सोनी लिव एप और जियो टीवी पर लाइव ले सकते हैं। इसके साथ ही स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी पर भी आपको लाइव कमेंट्री के साथ पल-पल के अपडेट्स मिलेंगे।

WWE SmackDown में क्या-क्या होने वाला है?

WWE SmackDown के लिए अब तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। फैंस अबतक महज कयास ही लगा रहे हैं कि WrestleMania XL के बाद होने वाले पहले SmackDown एपिसोड में क्या हो सकता है। नीचे कुछ संभावनाएं हैं:

-) अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन कोडी रोड्स शो में नजर आ सकते हैं।

-) WWE विमेंस चैंपियन बेली को शो में देखा जा सकता है।

इसके अलावा यह संभव है कि कई अन्य सुपरस्टार्स भी अपनी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने के लिए टीवी पर नजर आएं। इनमें रैंडी ऑर्टन, केविन ओवेंस और डैमेज कंट्रोल का नाम शामिल है। इस शो में नए SmackDown टैग टीम चैंपियंस ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी नजर नहीं आएंगे। उन्होंने इसका ऐलान सोशल मीडिया पर किया है। इसके साथ ही रोमन रेंस भी शो से दूर रहेंगे।

Quick Links