#2 अच्छा: असुका ने किया एलेक्सा ब्लिस पर अटैक
असुका उस समय नजर आईं जब एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस का बेली और साशा बैंक्स के साथ एक टैग टीम मैच चल रहा था। इस मैच के दौरान इन्होने एलेक्सा पर अटैक किया जिसका सीधा अर्थ है कि ब्लिस और क्रॉस असुका और कायरी सेन को विमेंस टैग टीम टाइटल के लिए चैलेंज करेंगी। ये अच्छा है और अगर रेसलमेनिया होता है तो हमें काफी अच्छा एक्शन देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown: 5 चीजे़ं जो पेज शो के दौरान आकर बेली से कह सकती हैं
#2 बुरा: एक पूरा मैच रिप्ले करना
जब आपके पास एक खाली एरीना हो और कुछ ख़ास एक्शन ना हो तो ऐसा करना कुछ मायनो से सही हो सकता है लेकिन असलियत में ये गलत है। फैंस आपके इस शो और मैच को देख चुके हैं और वो स्मैकडाउन में कुछ नया देखना चाहते हैं लेकिन आप उन्हें वही पुराना मैच दिखाकर बोर कर रहे हैं। इससे किसी को फायदा नहीं है। इसपर कंपनी को सोचना होगा क्योंकि रॉ भी यहीं से प्रसारित होगा।