स्मैकडाउन की अच्छी और बुरी बातों की शुरुआत करने से पहले हम आशा करते हैं कि हमारे रीडर्स सुरक्षित रहें और जैसे डब्लू डब्लू ई (WWE) के लिए उनके रेसलर्स और फैंस की सेहत महत्वपूर्ण है वैसे ही हमारे लिए आपकी सेहत और सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है।इस हफ्ते शो को एरीना से परफॉर्मेंस सेंटर किया गया क्योंकि मौजूदा समय में तबियत को बेहतर और फैंस को सुरक्षित रखने के लिए ये करना जरूरी था। कंपनी ने कम मौके और स्थितियों के बीच भी एक बेहतर काम करने का प्रयास किया। इसके लिए वो सराहना के पात्र हैं क्योंकि विंस ने अपने काम से साबित किया कि हर स्थिति में शो चलता रहना चाहिए।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने अपने विरोधी के बच्चों का कहानी में इस्तेमाल कियाइसको देखते हुए आइए हम आपको बताते हैं उन पलों के बारे में जो शो में अच्छे और बुरे थे:#1 अच्छा: जैफ हार्डी की वापसीKing Corbin vs. Jeff Hardy set for tonight!! #SmackDown #SmackDownonFox pic.twitter.com/WIaOvOk0lH— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) March 14, 2020जैफ और किंग कॉर्बिन के बीच हुए मैच के दौरान इलायस और ट्रिपल एच कमेंट्री पर थे और ये दोनों माइक तो वहीँ रेसलर्स रिंग में एक्शन कर रहे थे। ये एक बेहतरीन काम था क्योंकि कंपनी के सीओओ को आप अमूमन बैकस्टेज देखते हैं। उन्हें इस तरह कमेंट्री डेस्क पर देखना अच्छा कदम था।#1 बुरा: पेज का ना होनाMajor #WrestleMania 36 Match to be announced on #SmackDown? #WWE Details: https://t.co/DHucvZAkCi pic.twitter.com/wJ9KG5Z2Pf— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) March 13, 2020पेज का ना होना बुरा था लेकिन मौजूदा ट्रेवल गाइडलाइंस के कारण वो नहीं आ सकीं। अगर वो वाकई में रिंग में आनेवाली हैं तो उसका ऐलान एक पैक्ड एरिना में होना चाहिए ना कि खाली एरिना में। वो जिस भी काम या रोल के लिए आती उसमें सफलता ही पातीं इसलिए ये जरूरी है कि उन्हें तब ही रिंग में लाया जाए जब समय सही हो।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं