WWE SmackDown में पूर्व चैंपियन का दिखा खतरनाक रूप, ऊंची जगह से छलांग लगाकर फेमस Superstar का किया बुरा हाल

पूर्व WWE SmackDown विमेंस चैंपियन लिव मॉर्गन
पूर्व WWE SmackDown विमेंस चैंपियन लिव मॉर्गन

Liv Morgan vs Sonya Deville: WWE SmackDown में इस हफ्ते बैकस्टेज सोन्या डेविल (Sonya Deville) का सैगमेंट देखने को मिला था। इस सैगमेंट के दौरान सोन्या डेविल ने लिव मॉर्गन (Liv Morgan) को Extreme Rules में मिली हार का जिक्र करते हुए उनकी बेइज्जती की थी और यह सोन्या डेविल द्वारा की गई बहुत बड़ी भूल साबित हुई। बता दें, लिव मॉर्गन ने बैकस्टेज हुए इस इंटरव्यू के दौरान ही आकर सोन्या डेविल पर जबरदस्त हमला कर दिया था।

Ad

लिव मॉर्गन यही नहीं रूकी थी और इसके बाद उन्होंने सोन्या डेविल को टेबल पर लिटाने के बाद एक ऊंची जगह से उनपर छलांग लगाते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी। देखा जाए तो लिव मॉर्गन कुछ समय पहले तक बेबीफेस सुपरस्टार हुआ करती थीं लेकिन उन्होंने Extreme Rules में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप हारने के बाद अपने कैरेक्टर में बदलाव के संकेत दिए थे।

Ad

इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में लिव मॉर्गन द्वारा सोन्या डेविल पर हुआ खतरनाक हमला इस बात की पुष्टि करता है कि लिव के कैरेक्टर में बड़ा बदलाव आ चुका है। बता दें, अगले हफ्ते SmackDown में लिव मॉर्गन का सोन्या डेविल के खिलाफ मैच देखने को मिलने वाला है। ऐसा लग रहा है कि इस मैच में एक बार फिर लिव मॉर्गन का खतरनाक रूप देखने को मिल सकता है।

WWE सुपरस्टार लिव मॉर्गन को SmackDown विमेंस चैंपियनशिप रीमैच मिलेगा?

Ad

जैसा कि हमने बताया कि लिव मॉर्गन को Extreme Rules 2022 में अपना SmackDown विमेंस टाइटल गंवाना पड़ा था। इस मैच में रोंडा राउजी ने लिव मॉर्गन को अपने सबमिशन मूव में जकड़कर इस टाइटल पर कब्जा किया था। देखा जाए तो अक्सर चैंपियनशिप हारने वाले सुपरस्टार को रीमैच जरूर मिलता है।

यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि लिव मॉर्गन को SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए रोंडा राउजी के खिलाफ रीमैच मिलता है या नहीं। देखा जाए तो इस वक्त लिव मॉर्गन के कैरेक्टर में बहुत बड़ा बदलाव आ चुका है, यही कारण है कि उनका नई SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी के खिलाफ रीमैच बुक किया जाना काफी शानदार साबित हो सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications