स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड के बारे में बात करने के लिए हर हफ्ते काफी कुछ होता है। इस हफ्ते शो काफी फास्ट चला। स्मैकडाउन की सबसे खास बात यह रहती है कि वर्ल्ड चैंपियन हर हफ्ते नजर आते हैं। हालांकि इसका यह मतलब नहीं कि यह परफेक्ट शो था।
शो में काफी कुछ अच्छा हुआ, लेकिन इसके बावजूद ऐसी कई चीजें थी, जिससे बचा जा सकता था। इस हफ्ते रॉ और स्मैकडाउन दोनों ही देखने लायक शो थे। आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते की अच्छी और बुरी बातों पर:
अच्छी बात- एक शानदार मैच
एंड्राडे को जिन्होंने भी NXT में देखा है, वो जानते हैं कि वो कितने शानदार मैच दे सकते हैं। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में रे मिस्टीरियो और उनका मैच काफी दमदार रहा। इन दोनों ने ही जिस तरह का मैच दिया, फैंस को इससे अच्छा कुछ नहीं मिल सकता था। मिस्टीरियो ने इस मैच में एंड्राडे को ऊपर रखा और जेलिना वेगा ने भी अपना किरदार अच्छे से निभाया।
बुरी बात- एंड्राडे का नाम बदलना
एंड्राडे ने भले ही इस हफ्ते अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की, लेकिन इसके लिए उन्हें अपने नाम में बदलाव करना पड़ा। उन्होंने एलेक्सजेंडर रुसेव, इलायस सैमसन जैसे सुपरस्टारस को जॉइन किया, जिन्होंने बिना किसी वजह के अपना नाम बदला। खुशी की बात है कि अपोलो क्रूज को उनका नाम वापस मिल गया। एंड्राडे के नाम को बदलने का कारण समझ में नहीं आया।
अच्छी बात - समोआ जो द्वारा मुस्तफा अली को मारना
मुस्तफा अली ने WWE के सबसे शानदार सुपरस्टारस में से एक का सामना किया है। हालांकि उनका सामना पहले कभी भी समोआ जो जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ नहीं हुआ। जो को एक मॉन्स्टर के रूप में बिल्ड करने का तरीका था और उन्होंने वो हासिल भी कर लिया। अली ने मेन रोस्टर में कई शानदार मैच लड़े हैं और ऐसा लग रहा है कि मेन रोस्टर में उनकी पहली फिउड समोआ जो के खिलाफ होगी। जो ने जिस तरह अली को मारा, उससे अली को काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
बुरी बात- मैच को कैंसिल करना
WWE ने इस हफ्ते के स्मैकडाउन के लिए कार्मेला और सोन्या डेविल के मैच को बुक किया था। हालांकि कुछ नए सैगमेंट्स के कारण समय कम पड़ गया और यह मुकाबला हो नहीं पाया। डेविल और कार्मेला ने अपने मैच को ट्विटर पर काफी अच्छे तरीके से सेट किया, लेकिन यह मैच नहीं हो पाया। हालांकि यह कोई बड़ा नुकसान नहीं था, लेकिन विमेंस के लिए मिस आउट करना दुख की बात है।
अच्छी बात- हैप्पी बर्थडे शेन मैकमैहन
हम कभी भी मिज और शेन मैकमैहन के स्किट के फैन नहीं रहे, लेकिन इस हफ्ते हुआ सैगमेंट दमदार रहा और उसने सबको काफी प्रभावित किया। यह सैगमेंट उम्मीद से बेहतर रहा और इसने पूरे शो को भी संभाल लिया। इसके अलावा मिज भी एक बेबीफेस के तौर पर अच्छा कर रहे हैं। WWE को इस जोड़ी को तोड़ने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।
बुरी बात- द आइकॉनिक्स
ओपनिंग सैगमेंट में काफी गलती देखने को मिली। भले ही WWE यूनिवर्स ने बैकी लिंच को काफी समर्थन दिखाया। हालांकि जब आइकॉनिक्स के पिक्चर में आते ही इस सैगमेंट का लेवल और गिर गया। माइक के साथ उन्होंने जो भी बोला, वो फैंस से कनेक्ट नहीं कर पाए। उनकी स्क्रिप्ट अच्छे से नहीं लिखी गई, जिसका खामियाजा इस सैगमेंट में किसी को मजा नहीं आया।