#2 किंग कॉर्बिन की हार
इलायस ने रेसलमेनिया के बाद पहला मैच बैरन कॉर्बिन के खिलाफ लड़ा और उसमें जीत भी दर्ज की।ऐसा लगता है कि WWE कॉर्बिन का इस्तेमाल करते हुए इलायस के करियर को शानदार बनाना चाहती है।
ये देखना दिलचस्प होगा कि अगले हफ्ते इलायस, एजे स्टाइल्स का सामना करते हैं या फिर शिंस्के नाकामुरा का।
Edited by PANKAJ