#1 शार्लेट फ्लेयर को फिर से WWE की सबसे बड़ी विमेन रेसलर बनाया जाएगा
बैकी लिंच अब कम से कम 1 साल के लिए तो रिंग में नजर नहीं आने वाली हैं। इससे शार्लेट को काफी फायदा होगा क्योंकि अब उन्हें ही कंपनी सबसे ज्यादा पुश देगी। अगले हफ्ते बेली के खिलाफ वह एक चैंपियन बनाम चैंपियन मैच लड़ेंगी। अगर उसमें वह जीत जाती हैं तो बैकलैश में उन्हें स्मैकडाउन विमेंस टाइटल के लिए लड़ने का मौका मिलेगा।
Edited by PANKAJ