WWE SmackDown में मचे बवाल और पूर्व साथियों के रीयूनियन के बाद भी कंपनी को हुआ नुकसान, ब्लू ब्रांड के रेटिंग्स में आई गिरावट

WWE SmackDown के रेटिंग्स में गिरावट देखने को मिली
WWE SmackDown के रेटिंग्स में गिरावट देखने को मिली

SmackDown: WWE SmackDown के 17 मार्च 2023 को हुए एपिसोड की रेटिंग्स अब सामने आ चुकी है। बता दें, स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड का आयोजन कैंसस सिटी, मिसौरी के टी-मोबाइल सेंटर में हुआ था। ब्लू ब्रांड के इस शो में सैमी ज़ेन (Sami Zayn), कोडी रोड्स (Cody Rhodes), द उसोज़ (The Usos), ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) और शेमस (Sheamus) जैसे टॉप सुपरस्टार्स मौजूद थे।

SpoilerTv के रिपोर्ट्स के अनुसार, SmackDown के इस एपिसोड की व्यूअरशिप 2.122 मिलियन रही। वहीं, एक हफ्ते पहले इस शो को 2.141 मिलियन दर्शक मिले थे और व्यूअरशिप में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। बता दें, ब्लू ब्रांड के आखिरी शो की 18-49 डेमो रेटिंग 0.52 रही। देखा जाए तो कई बड़े सुपरस्टार्स के मौजूद होने के बावजूद भी SmackDown की व्यूअरशिप में गिरावट होना हैरान करता है।

WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में क्या-क्या देखने को मिला था?

कोडी रोड्स ने SmackDown के इस एपिसोड की शुरूआत की थी और उन्होंने प्रोमो देते हुए WrestleMania 39 में रोमन रेंस से अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल जीतने की बात कही थी। इसके बाद कोडी रोड्स ने सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस को साथ लाने की नाकाम कोशिश की थी। हालांकि, मेन इवेंट में केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन गले मिलते हुए साथ आने को तैयार हो गए थे। इसके अलावा रिया रिप्ली & डॉमिनिक मिस्टीरियो ने शो में जेलिना वेगा & सैंटोस इस्कोबार की टीम को हराया था।

यही नहीं, डॉमिनिक अपने पिता रे मिस्टीरियो की बेइज्जती करते हुए दिखाई दिए थे और रिया रिप्ली का शार्लेट फ्लेयर के साथ ब्रॉल देखने को मिला था। वहीं, लिव मॉर्गन & राकेल रॉड्रिगेज़ ने एमा & टेगन नॉक्स को हराते हुए WrestleMania Showcase टैग टीम मैच में जगह बनाई थी। एलए नाइट को शो में हुए सिंगल्स मैच में जेवियर वुड्स ने हराया था। इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर vs शेमस मैच का नतीजा नहीं आने के बाद एडम पीयर्स ने WrestleMania 39 के लिए ड्रू मैकइंटायर vs शेमस vs गुंथर के आईसी चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links