SmackDown: WWE में इन दिनों सर्वाइवर सीरीज़ वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) की तैयारी चल रही है। रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के इवेंट्स को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। ब्लू ब्रांड का हालिया एपिसोड भी बहुत धमाकेदार साबित हुआ और इस कारण रेटिंग्स और व्यूअरशिप में भी बढ़ोतरी देखी गई है।WWE@WWE@realKILLERkross @Lady_Scarlett13 #SmackDown2430323⏳⌛@realKILLERkross @Lady_Scarlett13 #SmackDown https://t.co/HN7CHgCF0WSpoilerTV की एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया कि SmackDown ने पिछले हफ्ते रेटिंग्स और व्यूअरशिप के मामले में अच्छा किया है। इवेंट की पहले घंटे की व्यूअरशिप 2.146 मिलियन रही, लेकिन दूसरे घंटे में यह घटकर 2.107 मिलियन रह गई थी।WWE SmackDown की कुल व्यूअरशिप 2.130 मिलियन रही और 18-49 डेमोग्राफिक्स के मामले में ब्लू ब्रांड ने 0.50 की रेटिंग बटोरी। आपको याद दिला दें कि इससे पिछले हफ्ते की व्यूअरशिप 2.114 मिलियन रही थी और उस बार भी 18-49 डेमोग्राफिक्स में 0.50 की रेटिंग बटोरी थी।WWE SmackDown में क्या-क्या हुआ?ब्लू ब्रांड के हालिया एपिसोड में WWE SmackDown वर्ल्ड कप के पहले राउंड को जारी रखा गया। पहले रिकोशे का मुस्तफा अली से मैच हुआ, जिसमें रिकोशे जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं और अब फाइनल में पहुंचने के लिए उनकी टक्कर ब्रॉन स्ट्रोमैन से होगी। टूर्नामेंट के दूसरे मैच में सैमी ज़ेन को हराकर बुच ने सेमीफाइनल में प्रवेश पाया और अब उनकी भिड़ंत सैंटोस इस्कोबार से होगी।WWE@WWENEXT WEEK on #SmackDownBraun Strowman vs. @KingRicochet in the semifinals of the #SmackDownWorldCup!3440361NEXT WEEK on #SmackDownBraun Strowman vs. @KingRicochet in the semifinals of the #SmackDownWorldCup! https://t.co/UzVWTaLR5kमैडकैप मॉस का कैरियन क्रॉस से मैच हुआ, जिसमें क्रॉस ने जीत दर्ज की मगर इस मुकाबले के दौरान कैरियन क्रॉस-स्कार्लेट vs मैडकैप मॉस-एमा मिक्स्ड टैग टीम फ्यूड शुरू होने के संकेत मिले। दूसरी ओर ब्रे वायट का सैगमेंट भी दिलचस्प रहा, जिसमें एलए नाइट ने उन्हें 2 बार थप्पड़ लगाकर सबको चौंका दिया था।शॉट्ज़ी ने शेना बैज़लर पर जीत दर्ज की, वहीं इम्पीरियम का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन और द न्यू डे की टीम से हुआ। इस मैच के दौरान स्ट्रोमैन और गुंथर की ड्रीम फ्यूड शुरू होने के संकेत भी दिए गए। मेन इवेंट में बुच ने सैमी ज़ेन पर जीत दर्ज की, लेकिन इस बीच रोमन रेंस ने एंट्री लेकर अपने दुश्मनों को बुरी तरह पीटा, लेकिन तभी केविन ओवेंस ने धमाकेदार वापसी कर मेंस वॉरगेम्स मैच के लिए ब्रॉलिंग ब्रूट्स की टीम को जॉइन किया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।