एलिमिनेशन चैंबर के बाद हमें इस हफ्ते का स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड भी देखने को मिल गया। यह एक बेहतरीन एपिसोड था। इस शो में कुछ बातों के अलावा, जो हम यहां बताने जा रहे हैं को छोड़कर बांकी सब कुछ बेहतरीन था।स्मैकडाउन लाइव के भविष्य के बारे में कंपनी को सोचने की जरूरत है क्योंकि लोग इसे कम ही पसंद करते हैं। शायद इसके पीछे एक बड़ी वजह ये है कि इसमें चैंपियंस नियमित रूप से पिन होते रहते हैं। आप देखेंगे की रेड ब्रांड अपने चैंपियंस को प्रोटेक्ट करता है लेकिन स्मैकडाउन लाइव में हमें ये बात देखने को नहीं मिलती है।स्मैकडाउन लाइव के बाद अब समय आ गया है की शो की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात कर ली जाए।आइए शो की अच्छी और बुरी बातों पर नजर डालते हैं।# अच्छी बात- कोफ़ी किंग्स्टन VS डेनियल ब्रायन की फ्यूड जारी हो गयीIt's happening.Per @shanemcmahon, #TheNew @WWEDanielBryan will defend his title against @TrueKofi at #WWEFastlane!!! #SDLive pic.twitter.com/okYjrSGYI0— WWE (@WWE) February 20, 2019इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव के शो के आखिर में 6 मैंस मेन इवेंट था। यह एक अच्छा मैच था लेकिन रोमांचक नहीं।इस मैच को कोफ़ी किंग्स्टन ने वर्तमान WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन को पिन कर खत्म किया। आम तौर पर अपने चैंपियन को इतनी आसानी से पिन करवाना अच्छी बात नहीं होती क्योंकि चैंपियन को आसानी से हार मानने वाला नहीं होना चाहिए। लेकिन ब्रायन और किंग्स्टन के बीच की फ्यूड को आगे बढ़ाने और बड़ा बनाने के लिए ऐसा करना जरूरी था।अब कोफ़ी किंग्स्टन फ़ास्टलेन में चैंपियनशिप के लिए चैंपियन डेनियल ब्रायन से हेड टू हेड होंगे। ये एक बड़ी बात है क्योंकि किंग्स्टन 11 साल से कंपनी में रहने के बाद भी चैंपियन नहीं रहे हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं