गौंटलेट मैच अगर कोफी जीते, तो उन्हें मिलेगा रैसलमेनिया में टाइटल मैच
कोफी किंग्सटन के लिए ये मौका है या मुसीबत ये कहा नहीं जा सकता है लेकिन ये साफ है कि विंस मैकमैहन कुछ बड़ा करना चाहते हैं। कोफी को पहले फास्टलेन के चैंपियनशिप मैच से हटाया, फिर पिटवाया लेकिन कोफी चैंपियनशिप के लिए बार बार मांग कर रहे हैं।
विंस मैकमैहन ने साफ किया है कि अगर कोफी गौंटलेट मैच में शेमस, सिजेरो, एरिक रोवन, रैंडी ऑर्टन और समोआ जो को हरा देंगे तो वो रैसलमेनिया में डेनियल ब्रायन के खिलाफ चैंपियनशिप मैच हासिल कर सकते हैं।
अब देखना होगा कि कोफी की जीत के लिए क्या कोई मदद आती है या फिर कोफी अकेले जीत दर्ज करते हैं। आप स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री और अपडेट्स के लिए सुबह 5:30 बजे से हमारे साथ जुड़ सकते हैं।
Edited by Ankit