WWE Smackdown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 19 मार्च, 2019

इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव का इंतजार फैंस को बेसब्री से था। इस शो में कोफ़ी किंग्सटन गौंटलेट मैच में लड़ने वाले थे। अगर वह इस मैच में जीत जाते तो उन्हें रैसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ने का मौका मिल जाता। हालाँकि इस शो में सिर्फ ये चीज़ ही नहीं दिखी।

Ad

शो की शुरुआत द मिज़ ने की थी और उन्होंने आते ही शेन मैकमैहन को रैसलमेनिया में हराने की बात कह दी। मिज़ ने बताया कि उन्हें कई लोगो ने बताया था कि शेन उन्हें धोखा देंगे और हुआ भी ऐसा ही था।

इसके बाद मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियन बेली और साशा बैंक्स आती हैं और फिर उनका मैच द आइकोनिक्स के साथ होता है। फैंस को इस मैच में चौंकाने वाला परिणाम देखने को मिला।

फिर द केविन ओवेंस शो में शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच आती हैं। अपनी बातों से ओवेंस इन दोनों रैसलर्स को लड़ने के लिए उकसा देते है और फिर रिंग से चले जाते हैं। फिर इन दोनों के बीच लड़ाई होती है लेकिन WWE ऑफिशल्स आकर दोनों को अलग कर देते हैं।

फिर फैंस को वो मैच दीखता है जिसका इंतजार उन्हें उन्हें कई दिनों से था। कोफ़ी किंगस्टन रिंग में अपनी एंट्री करते हैं और फिर गौंटलेट मैच की शुरुआत हो जाती है।

आईये जानें इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव के सभी सैगमेंट्स और मुक़ाबलों के परिणामों के बारे में:

द मिज़ ने शेन मैकमैहन को दिया एक संदेश, रैसलमेनिया में हराने का किया वादा

youtube-cover
Ad

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

टैग टीम चैंपियंस होते हुए बेली और साशा बैंक्स को मिली पहली हार, द आइकोनिक्स ने हराया

youtube-cover
Ad

केविन ओवेंस शो में शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच आईं नजर, फिर हुआ दोनों के बीच झगड़ा

youtube-cover
Ad

गौंटलेट मैच: कोफ़ी किंग्सटन ने सबसे पहले शेमस को ढेर किया

youtube-cover
Ad

गौंटलेट मैच: कोफ़ी किंग्सटन ने फिर शेमस को हराकर बाहर किया

youtube-cover
Ad

गौंटलेट मैच: कोफ़ी किंग्सटन और एरिक रोवन का मैच अच्छा था लेकिन रोवन ने चेयर मारकर मुकाबले को डिस्क्वॉलीफाइ किया

youtube-cover
Ad

गौंटलेट मैच: कोफ़ी किंग्सटन ने जीत का सिलसिला जारी रखते हुए समोआ जो हराया

youtube-cover
Ad

गौंटलेट मैच: कोफ़ी किंग्सटन ने रैंडी ऑर्टन को पिन करके मैच को जीत लिया था लेकिन बाद ट्विस्ट आया

youtube-cover
Ad

गौंटलेट मैच: विंस मैकमैहन ने कोफ़ी किंग्सटन के सपनों पर फेरा पानी, डेनियल ब्रायन के साथ करवाया मैच जिसमें किंग्सटन की हुई हार

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications