2 अच्छी चीज़ें जो WWE SmackDown में देखने को मिली और 2 जो बहुत बुरी रही

Ujjaval
WWE SmackDown में कुछ बड़ी चीज़ेंदेखने को मिली
WWE SmackDown में कुछ बड़ी चीज़ेंदेखने को मिली

WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो में शानदार मैच देखने को मिले और कई सैगमेंट्स भी तगड़े रहे। WWE ने रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के पहले बेहतरीन तरह से हाइप बनाई है। WWE ने सही मायने में एक अच्छा शो देकर फैंस का दिल जीता है।

हर एक एपिसोड में कुछ चीज़ें धमाकेदार रहती हैं और कुछ उतनी ज्यादा खास साबित नहीं हो पाती है। SmackDown में भी कुछ अच्छी और बुरी चीज़ें देखने को मिली। इसलिए इस आर्टिकल में हम SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।

1- WWE SmackDown की अच्छी बात: शुरुआती सैगमेंट

Rikishi don’t even talk to The Usos like that 😭😭 #SmackDown https://t.co/77E9q5tana

WWE SmackDown का शुरुआती सैगमेंट शानदार रहा था। दरअसल, द उसोज़ ने प्रोमो कट किया था। सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस ने आकर इंटरफेयर किया। उनके बीच प्रोमो में बहस देखने को मिली और यहां पर कई सारी पर्सनल चीज़ें भी सामने आई। केविन की उसोज़ से दोस्ती के बारे में पता चला।

सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस ने एक बार फिर से उसोज़ के मन में यह बात डाली कि रोमन रेंस को उनसे मतलब नहीं हैं। इस चीज़ ने कई सारे फैंस का ध्यान खींचा। अंत में उसोज़ ने केविन और सैमी की बातों का बेहतरीन तरह से जवाब दिया और चले गए। दोनों टीमों ने अपने WrestleMania मैच को बढ़िया तरह से हाइप किया।

1- बुरी बात: रोमन रेंस का मेन इवेंट सैगमेंट में ज्यादा कुछ नहीं बोलना

Cody Rhodes called Roman Reigns an 11-year, multi-million dollar investment that didn't start paying off until year 8! #WWE #Smackdown https://t.co/hicnYkG1C7

कोडी रोड्स और रोमन रेंस के WWE SmackDown में फेसऑफ को काफी ज्यादा हाइप किया गया था। लग रहा था कि दोनों के बीच काफी बहस होगी और फैंस को ब्रॉल भी देखने को मिलेगा। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ। कोडी रोड्स ने सैगमेंट को अच्छा बनाने की पूरी कोशिश की।

रोमन रेंस की एंट्री पर फैंस खुश हो गए थे लेकिन वो ज्यादा कुछ नहीं बोले। उन्होंने फैंस की बेइज्जती की और फिर कोडी को उन्हें एकनॉलेज करने के लिए कहा। इसी के साथ सैगमेंट खत्म हो गया। अगर रोमन यहां कुछ और बातें बोलते, तो जरूर ही सैगमेंट बेहतर बनता। रोमन की ओर से सैगमेंट में रुचि कम नज़र आई। इस चीज़ ने निराश किया।

2- अच्छी बात: आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच

ALL MIGHTY.Bobby Lashley wins the Andre The Giant Battle Royal 💪 https://t.co/JX8dfLykJK

आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच का आयोजन SmackDown के एपिसोड में हुआ था। इस मैच में कई सारे शानदार सुपरस्टार्स मौजूद थे। सभी ने मिलकर मुकाबले को अच्छा बनाया। मैच में ढेरों स्पॉट्स ने फैंस का मुख्य रूप से दिल जीता। ब्रॉन्सन रीड और एलए नाइट को बढ़िया तरह से बुक किया गया।

बॉबी लैश्ले का डॉमिनेशन एक अलग ही लेवल पर रहा था। उन्होंने अंत में ब्रॉन्सन को एलिमिनेट करके एक बड़ी जीत अपने नाम कर ली थी। लैश्ले के WrestleMania प्लान्स बदल गए थे और ऐसे में WWE ने उन्हें बड़े मैच में जीतने के लिए बुक करके अच्छा निर्णय लिया।

2- बुरी बात: ब्रे वायट को लेकर कोई संकेत नहीं मिलना

Bray Wyatt WrestleMania Poster https://t.co/qY3ln8LCfU

ब्रे वायट और बॉबी लैश्ले के बीच दुश्मनी चल रही थी और लग रहा था कि दोनों के बीच WrestleMania में मैच होगा। हालांकि, कुछ कारणों से वायट के नहीं लड़ने की खबरें सामने आई। हालांकि, आखिरी समय तक फैंस को वायट के आने और लैश्ले के खिलाफ मैच को सेटअप करने की उम्मीद थी।

कुछ शोज़ में बैकस्टेज स्टिकर्स द्वारा वायट की वापसी के संकेत मिले थे। लग रहा था कि वायट WrestleMania 39 से ठीक पहले वापसी कर लेंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। फैंस इस चीज़ से काफी निराश नज़र आए। ब्रे वायट के WWE में भविष्य को लेकर कोई संकेत नहीं मिलना खराब बात रही।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment