जॉन मॉरिसन - फ्लॉप रहे
जॉन मॉरिसन WWE के सबसे प्रतिभाशाली सुपरस्टार्स में से एक हैं और WWE में काफी संख्या में चैंपियनशिप्स अपने नाम कर चुके हैं। लेकिन Smackdown के हालिया एपिसोड में उन्हें ओटिस के खिलाफ आसान हार का शिकार बनना पड़ा।
मॉरिसन इससे तो बेहतर के हकदार हैं और ओटिस जैसे सुपरस्टार के खिलाफ मिली हार से उनके कैरेक्टर को बहुत ठेस पहुंची है। अगर नियमित रूप से उन्हें इसी तरह हार मिलती रहीं तो उनकी WWE में वापसी व्यर्थ चली जाएगी।
Edited by Aakanksha