1- रोमन रेंस को जीत मिलनी चाहिए: SmackDown टाइटल चेंज के लिए सही विकल्प नहीं रहेगा
WWE ने रोमन रेंस के टाइटल रन को जबरदस्त बनाया है और अगर इसका अंत SmackDown के एपिसोड में होगा तो यह निराशाजनक चीज़ होगी। इसके बजाय WWE एक बड़ा निर्णय ले सकता है। SmackDown के अगले एपिसोड में रोमन रेंस किसी तरह से जीत दर्ज करते हुए बैलर के साथ दुश्मनी जारी रख सकते हैं।
अगर WWE ने टाइटल चेंज प्लान कर ही लिया है तो फिर Extreme Rules पीपीवी एक धमाकेदार विकल्प रहेगा। इसी वजह से रोमन रेंस को SmackDown के इस एपिसोड में जीत मिलनी चाहिए। यहां टाइटल चेंज बुक करके WWE को बड़ी गलती नहीं करनी चाहिए।
Edited by Ujjaval Palanpure