स्मैकडाउन का एपिसोड अच्छा रहा लेकिन अंत ने सबको निराश किया होगा। बडी मर्फ़ी ने काफी अच्छा मैच दिया और रोमन पर अटैक करने वाले आदमी के बारे में भी पता चल गया। आइए जानते हैं स्मैकडाउन को लेकर फैंस की प्रतिक्रिया के बारे में:My guy Buddy Murphy bout to have lit matches 3 weeks in a row. Because him and Ali bout to go brazy next week if they give them time. #sdlive— Pashmina Papi (@ReJecTReef) August 21, 2019(बडी मर्फ़ी ने लगातार 3 हफ़्तों तक जबरदस्त मैच दिए हैं क्योंकि अली और उनका मैच जबरदस्त होगा, अगर उन्हें समय मिलता है तो)Again, buddy Murphy becomes the talk of the week for #SDLive. While it's good to see him win a great match, SmackDown was a very confusing she to say the least. 🤷🏼‍♂️— ғʟᴀᴍɪᴏ🎙🔥 (@PC_Flamio814) August 21, 2019(फिर, बडी मर्फ़ी इस हफ्ते छाए रहे। उन्हें मैच जीतते हुए देखकर अच्छा लगा। स्मैकडाउन ने परेशानी में डाल दिया)What a great match between Murphy and Daniel Bryan.Give us more Buddy. #SDLive— James (@therealjames20) August 21, 2019(डेनियल ब्रयान और बडी मर्फ़ी ने शानदार मैच दिया। )everyone had Owens reaching the final😂 #SDLive— ME (@_KeneC) August 21, 2019(सबने सोचा था कि आवेंस फाइनल्स तक जाने वाले हैं)What a disappointing ending to #SDLive after so much build up. Not sure where they are going with this but looks like they are ruining a perfectly good storyline.— RingChat Wrestling (@RingChatWrestle) August 21, 2019(इतने अच्छे बिल्ड अप के बाद स्मैकडाउन का निराशाजनक अंत रहा। स्टोरीलाइन कहा जाएगी यह तो नहीं पता लेकिन यह बढ़िया स्टोरीलाइन को खराब कर रहे हैं)Would’ve been better if it wasn’t the closing segment. #SDLive— Tony (@BrookeTony) August 21, 2019(अच्छा होता अगर यह अंतिम सैगमेंट ना होता)Vince was not even at these shows and somehow #RAW and #SDLive were not good. The only good spots: Buddy Murphy, Becky Lynch, Sasha Banks,......that's it. #KOTR kind of sucks.— MK-Knox2K20 (@bnw852) August 21, 2019विंस मैकमैहन इस शो पर नहीं थे और किसी तरह से रॉ और स्मैकडाउन अच्छे नहीं रही। अच्छी चीज़े बस बडी मर्फ़ी, बैकी लिंच, साशा बैंक्स के साथ हुई।)They’re doing a great job keeping this storyline going though I’ll give them that 👏🏽👏🏽 #SDLive https://t.co/ngRE2cUY3V— Ni 💙🤙🏽 (@g0ld3n_ni) August 21, 2019(वह इस स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाकर काफी अच्छा काम कर रहे हैं)This was a weird ending to SD Live, but it keeps the feud going and was a pretty funny visual, so I can't be too mad about it. #SDLive #WWE— AhmadAbuJamous (@ahmadabujamous3) August 21, 2019(स्मैकडाउन का अजीब अंत था, लेकिन इससे फ़्यूड आगे बढ़ती रहेगी और वह काफी मजाकिया सैगमेंट था, इस कारण से मैं इस बारे में ज्यादा परेशान नहीं हूँ)Keep it going with Buddy Murphy. Please don't mess this up #WWE! He can easily become a big star. #SDLive— George Montes (@george_montes) August 21, 2019(बडी मर्फ़ी के साथ बने रहो। )WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं