WWE स्मैकडाउन, 21 सितम्बर 2016: शो की अच्छी और बुरी बातें

1.-2-hours-1474426512-800

ऐसा हर हफ्ते होता है। उबाऊ मंडे नाईट रॉ के बाद स्मैकडाउन लाइव आता है और ये हम में जोश भर देता है। इस हफ्ते का स्मैकडाउन लाइव बिर्मिंघम के लिगेसी एरीना में हुआ। यहाँ पर कई महत्वपूर्ण मैचेस थे, जैसे इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप मैच और टैग टीम के लिए नंबर एक कंटेंडर मैच। मेन ईवेंट भी बड़ा मैच था और सभी की उम्मीदों पर कायम रहा। इस हफ्ते के शो की अच्छी और बुरी बातों पर एक नज़र डालते। अच्छाइयाँ: ये रही स्मैकडाउन लाइव की बातें जो हमे पसंद आई। 1- दो घंटे का फॉर्मेट रॉ और स्मैकडाउन के बीच सबसे बड़ा फर्क है, शो की तेज़ी। दो घंटे के स्मैकडाउन में तीन घंटे के रॉ की तुलना में कम फिलर्स होते हैं और इसलिए इसे देखने में आसानी होती है। दो घंटे के शो के बाद दर्शक और अधिक शो की मांग करते हैं। इसका सबूत हमे तब मिला जब स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर, डेनियल ब्रायन ने अगले हफ्ते के मेन ईवेंट शो की घोषणा की, तब उन्हें दर्शकों के 'बूज़' से गुजरना पड़ा। (क्योंकि दर्शक वो मैच अभी देखना चाहते थे) 2- आगे हफ्ते होनेवाले बड़े मैच की घोषणा 2.-title-match-1474426794-800 स्मैकडाउन लाइव की कामयाबी का सबसे बड़ा राज़ है कि यहाँ पर ख़िताब बचाएं जाते हैं। जैसा की डेनियल ब्रायन ने घोषणा की, कि अगले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर डीन एम्ब्रोज़ को उनके WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए रीमैच मिलेगा। कल के शो के बाद हमारी क्लैश ऑफ़ चैंपियंस देखने की सारी उम्मीदें टूट गयी और वहीँ स्मैकडाउन लाइव के बाद हम में अगले हफ्ते के शो के लिए उत्सुकता है। हमे उम्मीद है कि ये बहुत अच्छा होगा। 3- पे-पर-व्यू के स्तर का इंटरकांटिनेंटल मैच 3.-ic-title-match-1474428130-800 इस मैच के बारे में काफी कुछ बातें की जा सकती है। यहाँ तक की पूरा एक आर्टिकल लिखा जा सकता है। डोल्फ ज़िगलर को ख़िताब जीतने के कई मौके मिल रहे थे, लेकिन वें हर बार नाकामयाब होते गए। लेकिन शायद इस बार वे नाकामयाब न हों। वहीँ दूसरी ओर डेनियल ब्रायन और द मिज़ के बीच का झगड़ा बढ़ते जा रहा है। मैच के दौरान द मिज़ स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर, डेनियल ब्रायन की सभी चलें विफल करने में जुटे थे। जब मायर्स ने बीच में दखल देकर पिछले हफ्ते की तरह ज़िगगलेर के चेहरे पर परफ्यूम स्प्रे करने की कोशिश की तब रेफरी ने उन्हें पकड़ लिया। लेकिन मिज़ ने जीत के लिए वही कायरों वाली राह चुनी। इस एक एनकाउंटर में न जाने कितनी कहानियां सुनाई गई। 4- बैरन कॉर्बिन को प्रभावशाली हील मॉन्स्टर के रूप में दिखाया गया 4.-baron-corbin-1474428504-800 ब्रौन स्ट्रोमन, बो-डैलस और बैरन कॉर्बिन के बीच एक अंतर है, दोनों के उल्ट वे झगडे में विरोधी को सच में मारते हैं। उन्होंने रिंग में अपोलो क्रुज को बुरी तरह मारा और अब कॉर्बिन का मुकाबला जैक स्वैगर से है तो हम भी ऐसे ही कुछ होने की उम्मीद कर सकते हैं। 5- उसोज़ बने ही हैं हील बनाने के लिए 5.-usos-1474428667-800 उसोज़ बेबीफेस के बदले हील के रूप में अच्छा काम करते हैं। इसका उदाहरण हमे अमेरिकन अल्फा के खिलाफ उनके मैच से मिला, जहां पर उन्होंने कमाल की कहानी सुनाई। चैड गैबल और जैसन जॉर्डन ने गैबल के चोट का अच्छा फायदा उठाया। इसके बाद जॉर्डन ने गैबल के साथ टैग करने से इंकार कर दिया। दोनों हील्स ने इसका फायदा उठाकर जीत दर्ज की।वन मैन गोर के साथ उनके फिउड का हम बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। बुराईयां: यहाँ पर हमें खामियां ढूँढने में काफी दिक्कत हुई, लेकिन शो में कुछ बुराईयां हमे मिली है। 1- विमेंस टैग टीम मैच बेहद खराब था 1.-pg-site-1474429235-800 तो, नताल्या की विरोधी शार्पशूटर में हैं। लेकिन उन्ही की टैग टीम पार्टनर कार्मेला ने पिन तोड़ते हुए निक्की बेला पर हमला कर दिया। इसका हमारे मुँह से केवल गलियां ही निकलेंगी क्योंकि इसकी वजह से मेन ईवेंट में समय की कमी हो रही थी। लेकिन इससे परफेक्ट शो की क्वालिटी में थोड़ी गिरावट आई। 2- जॉन सीना की और कितनी हार होगी 2.-beating-john-cena-1474429728-800 जी हाँ, हमे मालूम है आप क्या सोच रहे हैं। जॉन सीना अब तीन काउंट ले रहे हैं और हम इसपर शिकायत कर सकते हैं। लेकिन सीना आसानी से नहीं हारते और उनकी यही बात उन्हें एक अच्छा विरोधी बनाती है। लेकिन अगर हर हफ्ते वें पिन होते रहे तो उनके स्टेटस में भारी गिरावट आएगी। आज तो सीना को साफ़ तौर पर हराना आसान काम हो गया है। अंत में, इस शो को हम 8.5/10 की रेटिंग देते हैं। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications