WWE SmackDown के बेकार शो के बाद फैंस का फूटा गुस्सा, आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

WWE SmackDown, Bloodline, Solo Sikoa, Cody Rhodes,
WWE SmackDown में ब्लडलाइन ने बवाल मचाना जारी रखा (Photo: WWE.com)

WWE SmackDown Fans Angry Reaction: WWE SmackDown का इस हफ्ते साधारण एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड में Bash In Berlin को हाइप किया गया। साथ ही, कुछ बड़े ऐलान भी किए गए। इसके अलावा ब्लडलाइन ने ब्लू ब्रांड में बवाल मचाना जारी रखा। ऐसा लग रहा है कि फैंस को ब्लू ब्रांड का इस हफ्ते का एपिसोड कुछ खास पसंद नहीं आया है। अब फैंस का सोशल मीडिया पर गुस्सा फूट पड़ा है और उनसे इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

WWE SmackDown के बेकार एपिसोड को लेकर सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़:

(यह SmackDown के सबसे बेकार एपिसोड्स में से एक था जो कि मैंने आज तक देखा है।)

(मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब SmackDown और Raw का एक साथ अच्छा शो देखने को मिले। हमेशा ऐसा देखने को मिलता है जहां या Raw, SmackDown से बेहतर होता है या SmackDown, Raw से बेहतर होता है। इस वक्त Raw बेहतर कर रहा है। SmackDown देखने लायक है लेकिन इस शो में शायद ही कोई यादगार चीज़ देखने को मिल रही है।)

(मैं इस चीज़ को लेकर उत्सुक हूं कि क्यों SmackDown एयर टाइम का सही तरह इस्तेमाल करने के लिए संघर्ष कर रही है और शो 2-3 मिनट पहले ही खत्म हो जाता है। वहीं, Raw को शो खत्म करने की जल्दी होती है। इसका मतलब बताए ट्रिपल एच।)

(WWE SmackDown का एंडिंग अच्छा था।)

(मैं झूठ नहीं बोलूंगा, SmackDown का एपिसोड काफी साधारण था। टैग टीम मैच अच्छा था लेकिन इसका अगले हफ्ते कोई मतलब नहीं होगा।)

(मुझे लगता है कि SmackDown ठीक-ठाक था। हालांकि, मुझे ऐसा लगा है कि यह ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड से ज्यादा अलग नहीं था।)

(SmackDown का एपिसोड काफी साधारण था। केविन हील टर्न लेने वाले हैं और उनका कोडी के साथ एक से ज्यादा मैच देखने को मिलेगा। मुझे जेकब के हाव-भाव पसंद आए जब सोलो सिकोआ ने उन्हें टांगा लोआ को बेल्ट देने को कहा। चीज़ें कूल नहीं होने वाली है और फाटू एक दिन सोलो को ब्लडलाइन से बाहर करते हुए इस फैक्शन को अपने कंट्रोल में ले लेंगे।)

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now