तीन दिनों तक ब्रुकलिन के बार्कलेज सेंटर में रहने के बाद स्मैकडाउन लाइव पहुंचा कनेक्टिकट में । शुरुआत से ही शो धमाकेदार और असरदार था।
हमें ये मनना पड़ेगा कि दो घंटो तक हमारा मनोरंजन हुआ। मंडे नाईट रॉ के मुकाबले ये शो अच्छा था। यहाँ पर तो हमे इसकी खामियां ढूढ़ने में भी तकलीफ हुई। लेकिन फिर भी ये रही इस शो की अच्छी और बुरी बातें।
अच्छाई: हमे शो के बारे में ये बातें अच्छी लगी।#1 महिलाओं का खिताबी मुकाबला और टैग टीम मैच
महीने भर के बकवास के बाद आख़िरकार स्मैकडाउन की महिलाओं के पास लड़ने का कोई उद्देश्य है। शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन ने मिलकर महिलाओं की चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप की घोषणा की और ये दोनों कमाल का है।
जब विमेंस चैंपियनशिप की बात हो रही थी, तब सभी दर्शक एक साथ बेकी लिंच की चैंत करने लगे। अगर किसी को इस डिवीज़न का चेहरा बनना चाहिए तो वो हैं बेकी लिंच। टैग टीम टूर्नामेंट आगे कैसे बढ़ती है वो देखना पड़ेगा। आनेवाले कुछ हफ्ते मजेदार होंगे।