WWE स्मैकडाउन 23 अगस्त 2016: अच्छे और ख़राब लम्हें

titles-unveiled-1472007144-800

तीन दिनों तक ब्रुकलिन के बार्कलेज सेंटर में रहने के बाद स्मैकडाउन लाइव पहुंचा कनेक्टिकट में । शुरुआत से ही शो धमाकेदार और असरदार था। हमें ये मनना पड़ेगा कि दो घंटो तक हमारा मनोरंजन हुआ। मंडे नाईट रॉ के मुकाबले ये शो अच्छा था। यहाँ पर तो हमे इसकी खामियां ढूढ़ने में भी तकलीफ हुई। लेकिन फिर भी ये रही इस शो की अच्छी और बुरी बातें। अच्छाई: हमे शो के बारे में ये बातें अच्छी लगी। #1 महिलाओं का खिताबी मुकाबला और टैग टीम मैच महीने भर के बकवास के बाद आख़िरकार स्मैकडाउन की महिलाओं के पास लड़ने का कोई उद्देश्य है। शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन ने मिलकर महिलाओं की चैंपियनशिप और टैग टीम चैंपियनशिप की घोषणा की और ये दोनों कमाल का है। जब विमेंस चैंपियनशिप की बात हो रही थी, तब सभी दर्शक एक साथ बेकी लिंच की चैंत करने लगे। अगर किसी को इस डिवीज़न का चेहरा बनना चाहिए तो वो हैं बेकी लिंच। टैग टीम टूर्नामेंट आगे कैसे बढ़ती है वो देखना पड़ेगा। आनेवाले कुछ हफ्ते मजेदार होंगे। #2 मैचों का स्तर american-alpha-1472007477-800 सभी मैच का स्तर कमाल का था। यहाँ तक की जॉबर्स भी अहम भूमिका निभा रहे थे। चाहे अमेरिकन अल्फा को उनकी हद तक ले जाते ब्रीजंगो हो, या अमेरिकन अल्फा का सामना करते एसेंशन हो, या फिर बेकी लिंच का सामना करते अलेक्सा ब्लिस हो। स्मैकडाउन का हर मैच रॉस्टर की काबिलियत दिखा रहा था। ऐसा लगा की हर खिलाडी यहाँ पर अपनी बात सामने रखने आया है। #3 मेन इवेंट aj-1472007782-800 वैसे क्रिस जेरिको और रोमन रेन्स का मुकाबला अच्छा था, लेकिन ऐजे स्टाइल्स और डोल्फ ज़िगगलेर का मैच उससे एक कदम आगे था। जितना समय उन्हें मिला उसमें उन्होंने अपनी काबिलियत दिखाई और सभी को ये बताया कि उन्हें कंपनी के टॉप पर पहुंचना है। एम्ब्रोज़ ने काफी अच्छी कॉमेंट्री भी की। ऐजे स्टाइल्स 2.999999 के काउंट पर भी किक आउट कर सकते हैं। #4 हीथ स्लेटर heath-slater-1472008045-800 हम मानते हैं कि हम सोशल आउटकास्ट के सबसे बड़े प्रसंशक हैं। इसमें आखिरी नाम जुड़ा है हीथ स्लेटर का। एरीना में उतरते ही उन्होंने सभी को हँसाना शुरू कर दिया। कभी उन्होंने ये कहकर हंसाया की वें महिला नहीं है, तो कभी लेजेंडरी अर्न एंडरसन को अपने साथ टीम बनाने के लिए कहकर उन्होंने हंसाया। पूरे समय वें मजेदार थे। हम तो स्लेटर और राइनो का टीम टूर्नामेंट में देखना चाहते हैं। मुझे लगता है कि हीथ स्लेटर को रॉ में न रखकर उन्होंने बहुत बड़ी गलती की। #5 भविष्य के फिउड wyatt-1472008502-800 चाहे भिड़ंत "द वाइपर" रैंडी ऑर्टन बनाम "ईटर ऑफ़ द वर्ल्ड" ब्रे वायट की हो, या फिर निक्की बैला और कार्मेला के बीच अनसुलझे झगडे की बात हो। इसके अलावा शो 6 पैक चैलेंज की ओर बढ़ा जा रहा है। वहीँ डोल्फ ज़िगलर आगे क्या करते हैं, वो भी देखने की बात है। रॉ के उलट यहाँ के हर प्लॉट के पीछे का एक मकसद है। आनेवाले हफ्ते के शो देखने लायक होंगे। #6 दर्शक crowd-1472008799-800 लगातार तीन दिन तक ब्रुकलिन के दर्शकों के बाद यहाँ आकर शो को राहत की साँस मिली। सभी उत्साहित थे और बेबीफेस का समर्थन कर रहे थे और हील्स को बू कर रहे थे। कुछ समझदार दर्शक खुद को आगे करने के चक्कर में शो ख़राब कर देते हैं। बुराई: #7 वायट परिवार बिखर रहा है bray-1472009022-800 एरिक को हमने एक बार शो में देखा वो भी शुरू में जब वें बैरोन कॉर्बिन के साथ बात कर रहे थे। Tलेकिन क्या बात कर रहे थे? दोस्त ऐसा ही करते हैं। लेकिन वें ब्रे के साथ नहीं आएं, जिसका मतलब है कि वें अब सिंगल मुकाबले में हिस्सा लेंगे। अगर ये सच है कि वें अलग हो रहे हैं, तो स्टोरीलाइन की कमी पड़ सकती है। तो फिर अब एरिक क्या करेंगे? क्या उन्हें नए ढंग से पेश किया जाएगा? #8 अनुमानित नतीजे ascension-1472009274-800 मुख्य इवेंट को छोड़ दिया जाये तो हम हर सिंगल इवेंट में ये पता कर सकते थे की विजेता कौन होगा। वैसे ये हमेशा टीवी पर होता है, लेकिन कभी-कभी थोड़ी अनिश्चितता तो होनी चाहिए। अंत में: शो अच्छा था, इसे 8.5/10 अंक दिया जाएगा। स्मैकडाउन बढ़िया शो है और इसे पीछे करने के लिए रॉ को पूरी ताकत लगानी होगी। nikki-1472009634-800 लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी