WWE स्मैकडाउन की शुरुआत द मिज़ ने टॉक शो मिज़ टीवी से हुई। द मिज़ रॉ से ड्राफ्ट होने के बाद स्मैकडाउन में पहली बार नजर आए। पहले से घोषणा की जा चुकी थी कि डेनियल ब्रायन गेस्ट के तौर पर मिज़ टीवी पर नजर आएंगे, लेकिन उन्हें जगह बिग कैस आए और उन्होंने द मिज़ और डेनियल ब्रायन को खरी-खोटी सुनाई। बाद में बैकस्टेज ब्रायन नीचे गिरे हुए दिखाई दिए, ब्रायन को देखकर लग रहा था कि उनके कंधे पर किसी ने गहरा वार किया है। शो के दौरान बैकलैश पीपीवी में होने वाले WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए शार्लेट और कार्मेला के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिली। कार्मेला पर शार्लेट ने टेबल पटक दी और वो वहां से चली गईं। अब तय हो गया है कि बैकलैश में शार्लेट और कार्मेला के बीच मैच होगा। स्मैकडाउन लाइव में एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन एक साथ दिखे। लग रहा है कि लंबे समय बाद 'द क्लब' टीम की वापसी हो गई है। मेन इवेंट में 6 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। इसके अलावा स्मैकडाउन में हुए बाकी मैचों और सैगमेंट्स की आप वीडियो के जरिए देख सकते हैं: