Create

WWE Smackdown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 26 मार्च, 2019

Ankit
Enter caption

रैसलमेनिया का काउंट डाउन शुरु हो गया है लेकिन इस हफ्ते स्मैकडाउन में वो देखने को मिला जिसके लिए फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। न्यू डे ने अपनी साथी कोफी किंग्सटन के लिए एक ऐसा मैच लड़ा जो उनके रैसलमेनिया के रास्ते को और मजबूत करने वाला था।

दूसरी ओर शार्लेट फ्लेयर ने स्मैकडाउन विमेंस टाइटल पर कब्जा किया है, जिससे साफ है कि रैसलमेनिया में अब ये टाइटल डिफेंड नहीं होने वाला है क्योंकि शार्लेट का मैच रोंडा और बैकी के खिलाफ है। कर्ट एंगल और स्टाइल्स का भी मैच हुआ लेकिन ऑर्टन ने दखल दिया।

चलिए नजर डालते हैं स्मैकडाउन के सभी सैगमेंट्स पर-

न्यू डे ने ओपनिंग सैगमेंट में साफ किया कि उन्हें विंस से सवाल करने हैं, विंस बाहर भी आए और उन्होंने बिग ई और वुड्स को मेन इवेंट में गौंटलेट टैग मैच दिया।

youtube-cover

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

शार्लेट फ्लेयर ने स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियन को हराकर खिताब जीता। शार्लेट से रैसलमेनिया से कुछ दिनों पहले ये टाइटल हासिल किया।

youtube-cover

कर्ट एंगल और एजे स्टाइल्स का ड्रीम मैच हो रहा था लेकिन रैंडी ऑर्टन ने दखल दिया। एंगल ने स्टाइल्स की मदद की और दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया।

youtube-cover

मिज ने शेन मैकमैहन पर रैसलमेनिया के लिए चेतावनी दी है , साथ ही मिज ने सिक्यूरिटी गार्ड पर अटैक किया।

youtube-cover

टैग टीम गौंटलेट मैच: सबसे पहले बिग ई और जेवियर ने कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज को हराया।

youtube-cover

टैग टीम गौंटलेट मैच: रुसेव और शिंस्के नाकामुरा को ढेर किया।

youtube-cover

टैग टीम गौंटलेट मैच: द बार (शेमस और सिजेरो) को बाहर का रास्ता दिखाया।

youtube-cover

टैग टीम गौंटलेट मैच: द उसोज ने मैच के लिए मना कर दिया और न्यू डे का साथ दिया।

youtube-cover

टैग टीम गौंटलेट मैच: अंत में डेनियल ब्रायन और एरिक रोवन को काउंट आउट से हराकर न्यू डे ने कोफी किंग्सटन को रैसलमेनिया के लिए मैच दिया।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ankit
Be the first one to comment