WWE स्मैकडाउन लाइव न्यू यॉर्क के फर्स्ट नायग्रा सैंटर में हुई। रॉ और स्मैकडाउन के रोस्टर अलग-अलग हो जाने के बाद ये पहला स्मैकडाउन लाइव एपिसोड था। कल हुई रॉ में समरस्लैम में सैथ रॉलिंस के खिलाफ लडऩे के लिए नंबर 1 कंटैंडर के लिए हुए मैच में फिन बैलर में बाजी मारी। फैंस को बेसब्री से इंतजार था, कि डीन एम्ब्रोज को समरस्लैम में चुनौती देने के लिए स्मैकडाउन लाइव का नंबर 1 कंटैंडर कौन होगा। इसके लिए 6 स्टार्स के बीच मैच हुआ। जिसमें जॉन सीना, एजे स्टाइल्स, डॉल्फ जिगलर, ब्रे वायट, अपोलो क्रूज और बैरन कॉर्बिन हिस्सा बने। सभी को हराते हुए डॉल्फ जिगलर नंबर कंटैडर बने। वहीं चोट के बाद बैटलग्राउंड से वापसी करने वाले रैंडी ऑर्टन पहली बार रिंग में लड़ते दिखाई दिए, उनका सामना मिज के साथ हुआ। स्मैकडाउन लाइव होने से पहले और बाद में WWE सुपरस्टार्स ने ट्विटर पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी।
(शाबाश ! डैनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन, इसी तरह स्मैकडाउन का लेवल ऊपर उठाते रहे। हम तुम्हें रॉ से कड़ी टक्कर देंगे)
(जो लोग मुझसे पूछ रहे हैं, उन्हें बता दूं कि मैं स्मैकडाउन लाइव देख रहा हूं)
(कुछ इस तरह जॉन सीना को लड़ते हुए देख रही हूं)
(डिसआर्मर लगाने के बाद नटालिया का हाथ की हालत खराब होगी)
(स्मैकडाउन लाइव दिखा दो कि तुम्हारे पिटारे में क्या है)
(बैकी लिंच के द्वारा कई बार छिपकर वार किए जाने के बाद आज मैंने उनका डटकर मुकाबला किया)