WWE स्मैकडाउन लाइव न्यू यॉर्क के फर्स्ट नायग्रा सैंटर में हुई। रॉ और स्मैकडाउन के रोस्टर अलग-अलग हो जाने के बाद ये पहला स्मैकडाउन लाइव एपिसोड था। कल हुई रॉ में समरस्लैम में सैथ रॉलिंस के खिलाफ लडऩे के लिए नंबर 1 कंटैंडर के लिए हुए मैच में फिन बैलर में बाजी मारी। फैंस को बेसब्री से इंतजार था, कि डीन एम्ब्रोज को समरस्लैम में चुनौती देने के लिए स्मैकडाउन लाइव का नंबर 1 कंटैंडर कौन होगा। इसके लिए 6 स्टार्स के बीच मैच हुआ। जिसमें जॉन सीना, एजे स्टाइल्स, डॉल्फ जिगलर, ब्रे वायट, अपोलो क्रूज और बैरन कॉर्बिन हिस्सा बने। सभी को हराते हुए डॉल्फ जिगलर नंबर कंटैडर बने। वहीं चोट के बाद बैटलग्राउंड से वापसी करने वाले रैंडी ऑर्टन पहली बार रिंग में लड़ते दिखाई दिए, उनका सामना मिज के साथ हुआ। स्मैकडाउन लाइव होने से पहले और बाद में WWE सुपरस्टार्स ने ट्विटर पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी। Well done @WWEDanielBryan & @shanemcmahon. Keep raising the bar on #SmackdownLIVE on Tuesdays & my #RAW crew will leap over it on Mondays! — Mick Foley (@RealMickFoley) July 27, 2016 (शाबाश ! डैनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन, इसी तरह स्मैकडाउन का लेवल ऊपर उठाते रहे। हम तुम्हें रॉ से कड़ी टक्कर देंगे) For those asking, yes I'm watching @WWE #SmackdownLive tonight. — Jim Ross (@JRsBBQ) July 26, 2016 (जो लोग मुझसे पूछ रहे हैं, उन्हें बता दूं कि मैं स्मैकडाउन लाइव देख रहा हूं) Watching my man like.... ? #SmackDownLIVE pic.twitter.com/n3SLxPW9es — Nikki & Brie (@BellaTwins) July 27, 2016 (कुछ इस तरह जॉन सीना को लड़ते हुए देख रही हूं) Two ladies on the job tonight!!! Welcome to #smackdownLive @charlycarusowwe!!! https://t.co/bWcDX6PJTm — Renee Young (@ReneeYoungWWE) July 26, 2016 I have arrived #smackdownlive @wwe @ Buffalo, New York https://t.co/l75Nlvdg5h — Maryse Mizanin (@maryse0uellet) July 26, 2016 That arm looks pretty unstable right there @NatbyNature #SDLive #BeckyBalboa pic.twitter.com/xlw5pql3dq — Becky Lynch (@BeckyLynchWWE) July 27, 2016 (डिसआर्मर लगाने के बाद नटालिया का हाथ की हालत खराब होगी) It's our turn now. @WWE #SmackdownLive. We are ready. #STAYHYPED pic.twitter.com/kkqPKsxH04 — Mojo Rawley (@MojoRawleyWWE) July 26, 2016 C'mon #SmackDownLIVE Let's see what y'all got! @AskMrBacklund and I will be watching ? Here we go ?????? #Momshot pic.twitter.com/4JMyHY21zH — nodaysoff D-Young (@DarrenYoungWWE) July 26, 2016 (स्मैकडाउन लाइव दिखा दो कि तुम्हारे पिटारे में क्या है) Yeeeeeeees ya girl is back? #smackdownlive #feeltheglow — Trinity Fatu (@NaomiWWE) July 27, 2016 After being ambushed multiple times by the unstable @BeckyLynchWWE, tonight I fought FIRE with HART. #Smackdown pic.twitter.com/p5C65JOdlg — Nattie (@NatbyNature) July 27, 2016 (बैकी लिंच के द्वारा कई बार छिपकर वार किए जाने के बाद आज मैंने उनका डटकर मुकाबला किया)