परफॉर्मेंस सेंटर से WWE के एक्शन को देखने का एक अलग ही अनुभव रहा है। बिना दर्शकों से ये बात तो साफ हो गयी है रेसलिंग में स्टार्स और स्टोरीलाइन की तरह फैंस का भी अहम योगदान है। बेस्ट वर्स्ट की सीरीज में आपका स्वागत है। WWE के हर एक एपिसोड में कुछ अच्छी चीज़ें होती है और कुछ बुरी चीज़ें। कभी भी कोई भी एपिसोड पूरी तरह से श्रेष्ठ नहीं होता। फैंस उम्मीद करते हैं कि रेसलमेनिया सीजन में WWE अच्छे शोज़ देने का प्रयास करेगा लेकिन मजबूरन कंपनी को कुछ अलग प्रकार से एपिसोड को तय करना पड़ रहा है। ये भी पढ़ें:- 10 चौंकाने वाली चीज़ें जो साल 2020 में सभी WWE फैंस को चकित कर सकती हैआज स्मैकडाउन के एपिसोड में भी कुछ ऐसी चीज़ें ही हुई। WWE के पास इस समय काफी रोचक स्टोरीलाइन है लेकिन वो अच्छा शो नहीं दे पा रहे हैं। स्मैकडाउन का एपिसोड ज्यादा खास नहीं था। शो में सिर्फ 3 मैच हुए और कुछ सैगमेंट देखने को मिले। इसलिए हम बात करने वाले हैं स्मैकडाउन के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में। #1 अच्छी बात: ड्रू गुलक का शिंस्के नाकामुरा को हरानाDrew Gulak defeats Shinsuke Nakamura!! #SmackDown #WWE pic.twitter.com/LZLLURINvv— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) March 28, 2020WWE ने पिछले कुछ हफ़्तों में एक नए स्टार को जन्म दिया है। ड्रू गुलक को मेन रोस्टर पर आए काफी समय हो गया था लेकिन उन्हें अच्छी बुकिंग नहीं मिल रही थी। डेनियल ब्रायन के साथ उन्हें स्टोरीलाइन में रखने के बाद उनकी किस्मत बदल गयी। उन्होंने पिछले हफ्ते भी शानदार प्रदर्शन किया था और आज उनका मैच स्मैकडाउन के अहम स्टार्स में से एक शिंस्के नाकामुरा से हुआ। ड्रू की पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन पर जीत बढ़िया रही। WWE ने उन्हें जीत देकर अच्छा काम किया। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं