रॉ और स्मैकडाउन में हैल इन ए सैल के लिए बिल्ड अप शुरु हो चुका है। पिछले हफ्ते की तुलना में इस बार का स्मैकडाउन शो एपिसोड ज्यादा अच्छा नहीं था। लेकिन फिर भी शो में काफी सारा एक्शन देखने को मिला। स्मैकडाउन के ओपनिंग सैगमेंट की शुरुआत द न्यू डे ने जश्न मनाने के साथ की। इसी दौरान वहां 5 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बुकर टी आ गए। लेकिन शो में कुछ ऐसी चीज़ें हुईं, जिन्हें टाला जा सकता है। आइए उन पर एक-एक करके नजर डालते हैं।
द मिज़ को डेनियल ब्रायन-अल्मास के मैच को खत्म होने देना चाहिए था
स्मैकडाउन में डेनियल ब्रायन का सामना एंड्राडे सिएन अल्मास के साथ हुआ। दोनों सुपरस्टार्स एक शानदार मैच लड़ रहे थे कि तभी द मिज़ ने आकर मैच में दखल दे दी। द मिज़ ने आकर डेनियल ब्रायन पर हमला किया और मैच में डिसक्वालीफिकेशन के जरिए ब्रायन की जीत हुई। मिज़ की पत्नी मरीस ने ब्री बैला को भी मारा। द मिज़ और उनकी पत्नी को मैच के खत्म होने का इंतजार करना चाहिए था। बेनतीजा रहे मैच से फैंस खुश नहीं हुए होंगे।
रुसेव को टैग टीम डिवीजन में डालना
रुसेव काफी तगड़े रैसलर हैं और उनकी रुसेव डे गिमिक फैंस के सिर चढ़ गई लेकिन WWE की खराब बुकिंग की वजह से ये अब फीकी पड़ गई है। पेज ने स्मैकडाउन के दौरान एलान किया है कि अगले हफ्ते शो में रुसेव, एडन इंग्लिश का सामना द उसोज़ और सैनिटी के साथ होगा। जो भी इस मैच को जीतेगा, वो द बार के साथ टक्कर लेगा और फिर हैल इन ए सैल में न्यू डे के खिलाफ टैग टीम टाइटल की दावेदारी पेश करेगा। रुसेव एक अच्छे सिंगल्स रैसलर साबित हो सकते हैं। उन्हें सिंगल्स मैचों में ही बुक करना चाहिए।
बहुत सारे प्रोमो
स्मैकडाउन 2 घंटे का शो होता है, WWE के पास काफी सारे रैसलर हैं जोकि इस समय का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। किसी की दुश्मनी को आगे बढ़ाने में प्रोमो का बहुत बड़ा रोल होता है। लेकिन इस बार के एपिसोड में काफी सारे प्रोमो देखने को मिले। रैंडी ऑर्टन-जैफ हार्डी, डेनियल ब्रायन-अल्मास, बैकी लिंच, समोआ जो-एजे स्टाइल्स के बीच प्रोमो दिखा। इतने सारे प्रोमो 2 घंटे के शो को पकाऊ बना देते हैं।