WWE SmackDown: WWE अब रेसलमेनिया (WrestleMania XL) के बेहद करीब हैं। ऐसे में कंपनी ने इस हफ्ते के स्मैकडाउन (SmackDown) को और भी यादगार बनाने का पूरा प्रयास किया है। इसके लिए कई मुकाबलों की घोषणा की जा चुकी है, जबकि कुछ बेहद धमाकेदार होने वाला है।
WWE इस एपिसोड में जेड कार्गिल को इंट्रोड्यूस करने वाला है। जेड पहले AEW का हिस्सा होती थीं और वो Fastlane में पहली बार WWE के टीवी स्क्रीन पर नजर आई थीं। इसके बाद से उनके Raw या SmackDown शो में शामिल होने के कयास लगने लगे थे। उन्होंने विमेंस Royal Rumble मैच में एंट्री की थी लेकिन वह इसे जीतने में सफल नहीं रही थीं। एक बड़ा सवाल यह है कि आप जेड के WWE SmackDown डेब्यू को कहां पर देख सकते हैं।
WWE SmackDown का प्रसारण कब और कहां होगा? भारत में आप इसे कैसे देख सकते हैं?
WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अनकासविल, कनेक्टिकट के मोहेगन सन एरीना में होगा। भारत में आप इसका आनंद शनिवार 30 मार्च को सुबह 5:30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर ले सकते हैं। आप इस शो को इंग्लिश में सोनी टेन 1/टेन 1 एचडी और हिंदी में सोनी टेन 3/टेन 3 एचडी पर देख सकते हैं।
अगर आप ऑनलाइन इस शो का आनंद लेना चाहते हैं, तो आप इसको सोनी लिव एप और जियो टीवी पर भी लाइव देख सकते हैं। इसके साथ ही स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी पर भी आपको लाइव कमेंट्री के साथ पल-पल के अपडेट्स मिलेंगे।
WWE SmackDown में क्या-क्या होने वाला है?
WWE के इस हफ्ते के एपिसोड में ना सिर्फ जेड कार्गिल नज़र आ रही हैं, बल्कि कई अन्य चीजें भी इस हफ्ते के एपिसोड में होने वाली हैं। इसमें कई टैग टीम मैच होना शामिल है। ऐसा बड़े अरसे में होगा कि हमें जबरदस्त स्टार्स टैग टीम मैच में लड़ते हुए दिखाई देंगे। रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस इस शो में साथ नजर आएंगे और टैग टीम के तौर पर मैच लड़ रहे होंगे।
-) जेड कार्गिल SmackDown में नज़र आएंगी।
-) WrestleMania XL टैग टीम क्वालीफाइंग मैच में द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और ग्रेसन वॉलर एवं ऑस्टिन थ्योरी का मुकाबला होगा।
-) WrestleMania XL टैग टीम क्वालीफाइंग मैच में द न्यू कैच रिपब्लिक का मुकाबला लिगाडो डेल फैंटसामा से होगा।
-) बियांका ब्लेयर और डकोटा काई के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिलने वाला है।
-) केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन का मुकाबला प्रिटी डेडली से होगा।