इस बार स्मैकडाउन में फैंस को कई सारे मैच देखने को मिले। वहीं मेन इवेंट में बिग कैस , डेनियल ब्रायन और समोआ का ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। इस शानदार मैच में समोआ जो ने जीत दर्ज करते हुए मनी इन द बैंक मैच के लिए क्वालीफाई किया। मनी इन द बैंक मैच के लिए सभी सुपरस्टार्स के नाम अब सामने आ गए हैं। हालांकि मैच के बाद बिग कैस ने डेनियल ब्रायन के ऊपर हमला करते हुए वो अपने दुश्मनी को आगे लेकर गए। इसके अलावा शिंस्के नाकामुरा और टाय डिलिंजर का मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले के बाद नाकामुरा ने चैंपियन एजे स्टाइल्स को मनी इन द बैंक में होने वाले मैच के लिए धमकी दी। स्मैकडाउन लाइव का सबसे दिलचस्प सैगमेंट लाना और नेओमी के बीच हुआ डांस फेस ऑफ था, जिसे फैंस ने काफी एंजॉय किया। इसके अलावा द न्यू डे ने सिक्स मैन टैग टीम मैच में शेमस, सिजेरो और मिज करारी मात दी, तो असुका ने भी मैंडी रोज को सिंगल्स मैच में हराया। अगले हफ्ते की स्मैकडाउन के लिए दो बड़े मैचों का एलान भी हुआ है। बैकी लिंच और शार्लेट के बीच सिंगल्स मैच होगा, तो इसके अलावा रूसेव, एडेन इंग्लिश और लाना टीम बनाकर सामना करेंगे नेओमी और द उसोज का।