SmackDown Taped Episode Results Leaked: WWE SmackDown का अगले हफ्ते Survivor Series से पहले आखिरी एपिसोड होना है। WWE ने पहले ही स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड को टेप कर लिया है और इस शो में होने वाले मैचों का नतीजा लीक हो चुका है। बता दें, ब्लू ब्रांड के अगले एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई को बड़ी हार मिलने वाली है। इस हार से रोमन को तगड़ा झटका लगने वाला है। अगले हफ्ते SmackDown के लिए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स vs कार्मेलो हेज मैच भी बुक कर दिया गया है। इसके अलावा मीचीन vs पाइपर निवेन vs मिस्ट्री सुपरस्टार का विमेंस यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट फर्स्ट राउंड मैच होना है। बता दें, PWInsider ने SmackDown के अगले एपिसोड में होने वाली चीजों को रिपोर्ट किया है।
WWE SmackDown के अगले हफ्ते के टेप्ड एपिसोड के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
- WWE SmackDown की शुरूआत में यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट फर्स्ट राउंड मैच में मीचीन vs पाइपर निवेन vs लैश लैजेंड मैच होगा। मुकाबले में लैश ने इस हफ्ते SmackDown में चोटिल हुई जेड कार्गिल की जगह ली है। मीचीन यह मैच जीतकर अगले राउंड में जगह बना लेंगी। इस मुकाबले में चेल्सी ग्रीन आकर मीचीन पर अटैक करेंगी। इसके बाद बी-फैब आकर चेल्सी को वहां से भागने पर मजबूर करेंगी।
- शिंस्के नाकामुरा ने वापसी के बाद पहले मैच में एंड्राडे का सामना करने वाले हैं। शिंस्के इस मुकाबले में अपने थीम सॉन्ग के नए वैरिएशन के साथ एंट्री करेंगे। वहीं, शिंस्के मैच में एंड्राडे को किशांसा देकर हराने वाले हैं। मुकाबले के बाद एलए नाइट आकर नाकामुरा पर अटैक करना चाहेंगे लेकिन जापानी सुपरस्टार उनकी आंखों में ब्लैक मिस्ट फेंक देंगे।
- अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स नॉन-टाइटल मैच में कार्मेलो हेज को हराएंगे।
- बियांका ब्लेयर, नेओमी, बेली, इयो स्काई और रिया रिप्ली Survivor Series में होने वाले विमेंस WarGames मैच को हाइप करती हुई दिखाई देंगी। तब लिव मॉर्गन, नाया जैक्स, राकेल रॉड्रिगेज़, टिफनी स्ट्रैटन और कैंडिस लेरे वहां आ जाएंगी। उन्होंने जेड कार्गिल पर हुए अटैक और विमेंस WarGames मैच में उनकी जगह बेली के शामिल होने को लेकर बात करेंगी। इसके बाद सभी 10 विमेंस स्टार्स के बीच ब्रॉल देखने को मिलेगा और इसे रोकने के लिए सिक्योरिटी बाहर आएगी।
- मेंस WarGames मैच में एडवांटेज पाने के लिए जे उसो और जेकब फाटू का सिंगल्स मुकाबला होगा। जेकब इस मैच में जे को हराकर अपनी टीम के लिए एडवांटेज हासिल करेंगे। यह रोमन रेंस के लिए Survivor Series से पहले बड़ा झटका होने वाला है।