रैसलमेनिया से पहले हुआ स्मैकडाउन लाइव का आखिरी एपिसोड इतना शानदार नहीं रहा और फैंस को इसमें मजा नहीं आया। इस हफ्ते के शो की शुरूआत तो शानदार हुई थी, लेकिन वक्त के साथ फैंस का ध्यान इससे पूरी तरह से हट गया। डैनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन ने रैसलमेनिया में होने वाले मैच से पहले अपनी एकता दिखाई और इस बात का भी दावा किया कि वो मेनिया में केविन ओवंस और सैमी जेन को अच्छे से सबक सिखाएंगे। शो के मेन इवेंट में WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने रैसलमेनिया के अपने प्रतिद्वंदी शिंस्के नाकामुरा के साथ टीम बनाई और सामना किया चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन का सामना किया। इस मैच में जीत स्टाइल्स और नाकामुरा की हुई और अंत में स्टाइल्स ने फिनोमिनल फोरआर्म देने की एक्टिंग की, लेकिन लास्ट में उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसके साथ ही टीवी पर देख रहे दर्शकों के लिए स्मैकडाउन का अंत हुआ। हालांकि एरीना में मौजूद फैंस को 205 लाइव के बाद एक शानदार सिक्स मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। मौजूदा यूएस चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन द उसोज के साथ टीम बनाकर एडन इंग्लिश, रूसेव और बैरन कॉर्बिन का। इस मैच को अंत में अपने नाम किया रैंडी ऑर्टन और द उसोज ने। आपको बता दें कि रैसलमेनिया में यूएस चैंपियनशिप को रूसेव, जिंदर महल और बॉबी रूड के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इससे पहले इस हफ्ते स्मैकडाउन में वो किसी भी मैच का हिस्सा नहीं था, लेकिन रूसेव और महल के बीच हुए मैच के बाद एकदम आकर ऑर्टन ने महल और रूसेव को शानदार RKO जरूर दिया था। रैसलमेनिया में निश्चित ही ऑर्टन के लिए चुनौती बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला, लेकिन देखना होगा कि क्या वो अपनी चैंपियनशिप को फैटल 4 वे मैच में डिफेंड कर पाएंगे या नहीं। रैसलमेनिया 34, 8 अप्रैल (भारत में 9 अप्रैल) को न्यू ओरलिंस के मर्सिडीज बेंज सुपरडूम स्टेडियम से लाइव आएगा।