रैसलमेनिया से पहले स्मैकडाउन का आखिरी एपिसोड हो गया है। यह एपिसोड इतना शानदार नहीं रहा और फैंस को इसमें मजा नहीं आया। मेन इवेंट में शिंस्के नाकामुरा और एजे स्टाइल्स ने टीम बनाकर शेल्टन बेंजामिन और चेड गेबल के खिलाफ मैच लड़ा। जबकि असुका ने एक बार फिर से शार्लेट को रैसलमेनिया के लिए धमकी दी। हालांकि इससे पहले मनी इन द बैंक विनर कार्मेला ने शार्लेट फ्लेयर और नटालिया के मैच के दौरान अपना ब्रीफकेस को कैशइन करने की कोशिश की, लेकिन विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर ने जबरदस्त लात मारकर उनके सपने को चकनाचूर किया और बाद में नटालिया को भी हराया। रैसलमेनिया में शार्लेट अपने टाइटल को असुका के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं और वहां पर कार्मेला के पास एक बार फिर मौका होगा कि वो अपने ब्रीफकेस को कैशइन करके पहली बार विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम कर पाए। फैंस ने रैसलमेनिया से पहले हुए स्मैकडाउन के ओपनिंग सैगमेंट को काफी पसंद किया, क्योंकि उसमें डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन का प्रोमो हुआ। दोनों दिग्गजों ने रैसलमेनिया के हाथ मिलाया और अपने मैच के लिए बड़ा एलान किया। फैंस को अब उत्सुकता के साथ रैसलमेनिया का इंतजार है।