WWE SmackDown: इस हफ्ते का स्मैकडाउन (WWE SmackDown) का एपिसोड खत्म हो गया है और कंपनी ने साल 2022 में होने वाले ब्लू ब्रांड के ब्लॉकबस्टर एपिसोड को जबरदस्त तरीके से हाइप किया। पहले ही इस हफ्ते के एपिसोड के लिए कई बड़े ऐलान कर दिए गए थे और काफी हद WWE ने अच्छा करने का प्रयास किया। रे मिस्टीरियो, रिकोशे, ब्रॉन स्ट्रोमैन, द उसोज़, Hit Row जैसे सुपरस्टार्स एक्शन में दिखाई दिए। इसके अलावा SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए गौंटलेट मैच भी देखने को मिला। अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला, जिसमें एक बार फिर मौजूदा चैंपियंस का दबदबा देखने को मिला। द ब्लडलाइन (रोमन रेंस, सैमी ज़ेन और पॉल हेमन) का सैगमेंट देखने को मिला, जिसमें अगले हफ्ते होने वाले महा-मुकाबले को हाइप किया गया। इन सब के बावजूद शो में WWE से ऐसी तीन बड़ी गलतियां भी हुईं, जिसने सभी को काफी ज्यादा निराश किया। #) WWE SmackDown में केविन ओवेंस और जॉन सीना में किसी भी नज़र नहीं आनाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Where does John Cena rank on your list of Best #WWE Superstars of all time? #SmackDown283Where does John Cena rank on your list of Best #WWE Superstars of all time? #SmackDown https://t.co/N1s0a5TTVEअगले हफ्ते WWE SmackDown में जॉन सीना और केविन ओवेंस vs रोमन रेंस और सैमी ज़ेन मैच होने वाला है। इस हफ्ते SmackDown में आकर जहां द ब्लडलाइन ने इस मैच को हाइप किया और साथ ही अपनी जीत का दावा किया। दूसरी तरफ केविन ओवेंस या फिर जॉन सीना में से कोई भी शो का हिस्सा नहीं था और फैंस इस मैच से पहले इन दोनों की राय नहीं सुन पाया। यह बहुत बड़ी गलती थी और WWE ब्लडलाइन के सैगमेंट के दौरान ही वीडियो पैकेज के जरिए ही ओवेंस या फिर सीना की बात फैंस और ब्लडलाइन तक पहुंचा सकती थी। हालांकि ऐसा नहीं करके कंपनी ने फैंस को काफी ज्यादा निराश किया। अब देखना होगा कि अगले हफ्ते यह हाई प्रोफाइलिक मुकाबला कितना जबरदस्त रहता है।#) WWE SmackDown में शेना बैज़लर को काफी कमज़ोर दिखानाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thoughts on this match? #SmackDown #WWE246Thoughts on this match? #SmackDown #WWE https://t.co/WuRjZuMqhFइस हफ्ते SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर गौंटलेट मैच देखने को मिला, जिसमें एमा, टेगन नॉक्स, ज़ाया ली, राकेल रॉड्रिगेज़, लिव मॉर्गन, सोन्या डेविल और शेना बैज़लर ने हिस्सा लिया। राकेल रॉड्रिगेज़ ने मैच में चौथे नंबर पर एंट्री की और इस बीच उन्होंने ज़ाया ली, लिव मॉर्गन और सोन्या डेविल को एलिमिनेट भी किया। हालांकि अंत में रोंडा राउज़ी ने आकर ऐलान किया कि शेना बैज़लर भी हिस्सा होने वाली हैं। यह कॉन्टेस्ट बिल्कुल भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया और रॉड्रिगेज़ ने काफी जल्दी बेज़लर को रोलअप करके पिन कर लिया और इस मैच को जीत लिया। बेज़लर को इस प्रकार की बुकिंग मिलना काफी चौंकाने वाला रहा और WWE ने काफी खराब तरीके से उन्हें बुक किया। फैंस को भी यह गलती बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और वो इससे बेहतर डिजर्व करती हैं। #) WWE SmackDown में कई प्रतिभाशाली सुपरस्टार्स का इस्तेमाल नहीं करनाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Rate #SmackDown on a scale of 1-10.#WWE7717Rate #SmackDown on a scale of 1-10.#WWE https://t.co/Tm0C28GSDYमौजूदा समय में ब्लू ब्रांड में कई स्टोरीलाइन देखने को मिल रही हैं। इस बीच ब्लू ब्रांड में ऐसे काफी प्रतिभाशाली सुपरस्टार्स शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। इसमें बुच, रिज हॉलैंड, सैंटोस इस्कोबार जैसे सुपरस्टार्स शामिल हैं। WWE को किसी ना किसी तरह अपने रोस्टर में शामिल सुपरस्टार्स का इस्तेमाल बेहतर ढंग से करना होगा और निश्चित ही ऐसी गलतियां फैंस को काफी निराश करती हैं। देखना होगा कि नए साल में WWE किस तरह अपने सुपरस्टार्स को यूज करती है।