इस हफ्ते का WWE स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड अब खत्म हो चुका है। WWE ने वैसे तो शो को शानदार तरीके से बुक किया और काफी कुछ देखने को भी मिला। सबसे खास बात इस हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड की यह रही कि इसमें पूरी तरह से साल के आखिरी पीपीवी TLC के बिल्डअप की छाप भी देखने को मिली।शो में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, तो साथ ही में दो नई टैग टीम का साथ में पहला मुकाबला भी देखने को मिला। हालांकि हमेशा की तरह यह कहना गलत नहीं होगा कि इस हफ्ते SmackDown का एपिसोड पूरी तरह से रोमन रेंस के ईर्द-गिर्द ही घूमता हुआ नजर आया।यह भी पढ़ें: रोमन रेंस की बेइज्जती करना 121 किलो के सुपरस्टार को पड़ा भारी, बिग डॉग ने बुरी तरह पीटते हुए किया 'अधमरा'WWE ने अपनी तरफ से इस हफ्ते के SmackDown को सफल बनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद शो में ऐसे कई गलत फैसले लिए गए जिससे शो का मजा पूरी तरह से किरकिरा हुआ। इस आर्टिकल में ऐसे ही कुछ हुई गलतियों पर नजर डालेंगे:Force my hand...and I will make sure you understand...who I am...The Tribal Chief.The Head of the Table.The Best of the Best.The Provider.The Protector.The Gentleman.The Giver.The Taker. Give the family my love.— Roman Reigns (@WWERomanReigns) December 12, 2020#) WWE SmackDown में चैंपियन का लगातार पिन होनाMessage SENT.@HEELZiggler picks up the win on #SmackDown. @RealRobertRoode @MontezFordWWE @AngeloDawkins pic.twitter.com/ocnGPXgCVv— WWE (@WWE) December 12, 2020पिछले कुछ हफ्तों में WWE ने Raw और SmackDown में एक चीज है, जो बिल्कुल सेम ही की है वो है चैंपियंस की बुकिंग। Raw और SmackDown दोनों ही ब्रांड के चैंपियंस को लगातार पिनफॉल के जरिए हार का सामना करना पड़ रहा है। Raw में जहां मेंस औऱ विमेंस टैग टीम चैंपियंस पिनफॉल से हारे हैं, तो SmackDown में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स और सैमी जेन को भी इसी तरह का हार का सामना करना पड़ा रहा।यह भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने रोमन रेंस को TLC पीपीवी में हराया हैSmackDown में इस हफ्ते डॉल्फ जिगलर ने सिंगल्स मुकाबले में मोंटेज फोर्ड को पिनफॉल करते हुए हराया। इससे पहले कुछ हफ्तों पहले ही रूड और जिगलर की जोड़ी ने स्ट्रीट प्रॉफिट्स को पिन के जरिए हराया था। चैंपियंस की इस तरह की बुकिंग काफी चौंकाने वाली है और इस तरह ही अगर यह हारते रहे तो निश्चित ही इससे चैंपियनशिप की वैल्यु कम हो जाती है। WWE को आने वाले हफ्तों में ऐसी गलतियों से बचना चाहिए।यह भी पढ़ें- SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस की हुई बुरी तरह बेइज्जती, WWE चैंपियन पर शैम्पेन की बोतल फोड़ी