WWE SmackDown: इस हफ्ते हुआ स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड ने मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए उत्सुकता में काफी ज्यादा इजाफा कर दिया है। शो काफी शानदार रहा और शुरुआत से लेकर अंत तक फैंस को काफी कुछ देखने को मिला।एलए नाइट, रोंडा राउज़ी-शेना बैज़लर, प्रिटी डेडली, शार्लेट फ्लेयर जैसे सुपरस्टार्स ने अपने-अपने मुकाबले जीते। इसके अलावा मेन इवेंट में सोलो सिकोआ और शेमस के बीच जबरदस्त सिंगल्स मैच भी देखने को मिला। इस मुकाबले में दोनों स्टार्स ने एक दूसरे को लिमिट तक पुश किया और अंत भी क्लीन नहीं था।बियांका ब्लेयर को अगले हफ्ते होने वाले विमेंस चैंपियनशिप मैच से रिंगसाइड से बैन कर दिया गया है। इसके अलावा भी शो में काफी कुछ हुआ, लेकिन इसके बावजूद ब्लू ब्रांड में ऐसी कई गलतियां हुई जिसने फैंस को काफी ज्यादा निराश किया। इस आर्टिकल में हम उन्हीं मिस्टेक के बारे में बात करने वाले हैं। #) WWE SmackDown में Roman Reigns का नज़र नहीं आनाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@HeymanHustle's expression says it all! #SmackDown #WWE4912.@HeymanHustle's expression says it all! #SmackDown #WWE https://t.co/9PPxcgriOSइस बात से हर कोई वाकिफ है कि WWE में सबसे बड़ी स्टोरीलाइन द ब्लडलाइन ही है। रोमन रेंस, द उसोज़ और सोलो सिकोआ के बीच जबरदस्त एंगल देखने को मिल रहा है। पिछले हफ्ते जे उसो ने जिमी का साथ देते हुए रोमन रेंस को धोखा दिया था और उनके ऊपर सुपरकिक लगा दी थी। हर कोई उम्मीद कर रहा था कि रेंस इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में एंट्री करते हुए अपने ऊपर हुए अटैक को लेकर बात करेंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और वो इस शो का हिस्सा नहीं बने। उनकी गैरमौजूदगी में द उसोज़ ने सोलो सिकोआ की हालत खराब कर दी और नंबर्स गेम के आगे वो कुछ नहीं कर पाए। इसी वजह से रोमन रेंस का शो का हिस्सा नहीं बनाना WWE द्वारा की गई बड़ी गलती थी और फैंस को भी इसी वजह से निराशा हुई। #) WWE द्वारा बड़े मैच का ऐलान करके इसे नहीं करानाBayley@itsBayleyWWEI’ve been too damn nice. Too patient. Too naive. And @ShotziWWE is trying to take advantage of me!!!!!!!!!! ……. The Role Model WILL be in London.2684278I’ve been too damn nice. Too patient. Too naive. And @ShotziWWE is trying to take advantage of me!!!!!!!!!! ……. The Role Model WILL be in London. https://t.co/vtfB2aEd7qSmackDown के लिए पहले ही ऐलान किया गया था कि बेली और शॉट्ज़ी के बीच सिंगल्स मैच होगा और इसे जीतने वाली सुपरस्टार को Money in the Bank लैडर मैच में जगह मिलेगी। हालांकि ब्लू ब्रांड में यह मैच हुआ ही नहीं और ना ही इसका कोई वाजिब कारण बताया गया कि इसे क्यों नहीं कराया गया। WWE द्वारा ऐलान करने के बाद भी मैच नहीं कराना बहुत बड़ी गलती थी और फैंस का इससे कनेक्शन टूटा। #) WWE SmackDown में मेंस और विमेंस लैडर मैच की बुकिंगWWE on FOX@WWEonFOXYEAH! @RealLAKnight picks up the win over Rey Mysterio!#SmackDown1312155YEAH! @RealLAKnight picks up the win over Rey Mysterio!#SmackDown https://t.co/wpHDqjvG7SMoney in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में काफी कम समय रह गया है और इसी वजह से हर एक एपिसोड काफी ज्यादा अहम हो जाता है। Raw के पिछले शो में मेंस और विमेंस लैडर मैचों को शानदार तरीके से हाइप किया गया, लेकिन SmackDown में इस प्रकार की बुकिंग देखने को नहीं मिली। एलए नाइट इकलौते सुपरस्टार थे, जोकि एक्शन में दिखाई दिए। उन्होंने जरूर रे मिस्टीरियो को हराते हुए बड़ी जीत दर्ज की। हालांकि कंपनी मेंस और विमेंस लैडर मैच में शामिल स्टार्स को एक सैगमेंट में बुक करके इन मैचों को हाइप कर सकती थी और फैंस के मन में भी हाइप बना रहता। कंपनी की इस गलती ने फैंस को निराश किया। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।