WWE SmackDown: 3 तरीके जिनसे Jey Uso vs Solo Sikoa मैच का अंत हो सकता है

WWE SmackDown में होगा धमाकेदार मुकाबला
WWE SmackDown में होगा धमाकेदार मुकाबला

Jey Uso vs Solo Sikoa: WWE SmackDown के एपिसोड में इस हफ्ते जे उसो (Jey Uso) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के बीच जबरदस्त सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। पिछले हफ्ते इस मुकाबले का ऐलान किया गया था। सबसे खास बात है कि रेसलमेनिया (WrestleMania) 40 से पहले ये ब्लू ब्रांड का अंतिम एपिसोड होगा।

आप सभी को पता है कि सोलो सिकोआ और जे उसो के बीच होने वाले मैच में बहुत बवाल होगा। बड़ी बात ये है कि रोमन रेंस के आदेश पर इस मैच को तय किया गया है। मतलब साफ है कि मुकाबले में कुछ भी हो सकता है। वहीं WWE के पास WrestleMania 40 के लिए फैंस के बीच उत्साह बढ़ाने का ये आखिरी मौका होगा। आइए देखते हैं वह तीन तरीके जिनसे इस मैच का अंत हो सकता है:

#3 WWE दिग्गज रोमन रेंस अचानक आकर मैच में दखलअंदाजी कर सकते हैं

पिछले साल जे उसो द्वारा द ब्लडलाइन छोड़ने के बाद उनकी रोमन रेंस के जबरदस्त राइवलरी रही थी। इस वजह से ये माना जा सकता है कि जे के ऊपर रेंस अटैक कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। सोलो सिकोआ को मैच में इस प्रकार जीत मिल सकती है।

जे उसो के ऊपर अटैक कर कोडी रोड्स का मनोबल भी रोमन रेंस गिरा सकते हैं। WrestleMania 40 नाईट 2 में रेंस अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कोडी के खिलाफ डिफेंड करेंगे। जे के ऊपर हमला करने से रेंस को अपने आपको WrestleMania 40 में एक मजबूत कटेंडर के रूप में पेश करने में भी मदद मिलेगी।

#2 जिमी उसो की वजह से जे उसो को फिर लग सकता है झटका

WrestleMania 40 में जिमी उसो और जे उसो के बीच सिंगल्स मुकाबला होगा। कुछ हफ्ते पहले इस मैच का ऑफिशियल ऐलान किया गया था। मेनिया के आयोजन में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ये मान लेना आसान है कि SmackDown में जे उसो और सोलो सिकोआ के मैच में जिमी खास रोल निभा सकते हैं।

जिमी उसो जरूर सोलो सिकोआ को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे। इसकी कीमत जे उसो को चुकानी पड़ेगी। जिमी उनका ध्यान भटका सकते हैं। सोलो इसका फायदा उठाकर जीत हासिल कर सकते हैं। जिमी पहले भी जे के कई मैचों में दखलअंदाजी दे चुके है। जिमी द्वारा दखल देने से कंपनी को WrestleMania 40 में होने वाले दोनों के बीच मैच को हाइप करने का मौका मिल जाएगा।

#1 सोलो सिकोआ को कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस सरप्राइज दे सकते हैं

22 मार्च, 2024 को हुए WWE SmackDown के एपिसोड में सैथ रॉलिंस और जे उसो द ब्लडलाइन के खिलाफ कोडी रोड्स के बैकअप के रूप में नज़र आए थे। इस हफ्ते कोडी और सैथ ब्लू ब्रांड में आकर जे उसो की मदद कर सकते हैं। रोड्स और रॉलिंस आकर सोलो सिकोआ का ध्यान भटका सकते हैं। इसका फायदा जे उसो उठाकर बड़ी जीत हासिल कर सकते हैं।

WrestleMania 40 नाईट 1 में कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस का मुकाबला रोमन रेंस और द रॉक के साथ होगा। जे उसो और सोलो सिकोआ के मैच में कोडी और सैथ एंट्री कर ट्राइबल चीफ और द ग्रेट वन को धमकी भी दे सकते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now