SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई जे उसो (Jey Uso) की वापसी देखने को मिली। इसके अलावा मैडकैप मॉस (Madcap Moss) ब्लू ब्रांड में आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) के नए चैलेंजर बनें।यही नहीं, इस हफ्ते SmackDown के जरिए रोंडा राउज़ी की वापसी देखने को मिली। हालांकि, ब्लू ब्रांड का एक अच्छा एपिसोड होने के बावजूद भी इस शो में कुछ गलतियां देखने को मिलीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।3- WWE SmackDown में लेसी एवंस का एक बार फिर लोकल टैलेंट के खिलाफ मैच कराना View this post on Instagram Instagram Postलेसी एवंस का इस हफ्ते SmackDown में लोकल टैलेंट के खिलाफ मैच देखने को मिला। जैसा कि उम्मीद थी, लेसी एवंस इस मैच में आसानी से जीत हासिल करने में कामयाब रहीं। देखा जाए तो लेसी एवंस का लोकल टैलेंट के खिलाफ मैच बुक करके उन्हें डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में बुक करने की कोशिश की गई।हालांकि, लेसी एवंस को एक लोकल टैलेंट का सामना करने की वजह से उतना फायदा नहीं हुआ। इसके बजाए लेसी एवंस का मैच रोस्टर में मौजूद किसी विमेंस सुपरस्टार के खिलाफ कराना चाहिए था। इस स्थिति में लेसी एवंस के पास दर्शकों के मन में अपनी छाप छोड़ने का बेहतर मौका होता।2- WWE SmackDown में ब्रे वायट की स्टोरीलाइन आगे नहीं बढ़नाReSea Rasllin@WrestleHumour#SmackDown Remember the hype when Bray Wyatt returned, he should have been center of attraction of every Fuckin show, the momentum got completely lost..6010#SmackDown Remember the hype when Bray Wyatt returned, he should have been center of attraction of every Fuckin show, the momentum got completely lost.. https://t.co/dbR3DLcH5IWWE में वापसी के बाद से ही ब्रे वायट को टॉप सुपरस्टार के रूप में जरूर बुक किया जा रहा है लेकिन उनकी स्टोरीलाइन को काफी धीरे-धीरे आगे बढ़ाया जा रहा है। बता दें, पिछले हफ्ते ब्रे वायट और अंकल हाउडी का शॉर्ट सैगमेंट देखने को मिला था। वहीं, इस हफ्ते ब्रे वायट की स्टोरीलाइन आगे बढ़ाई ही नहीं गई।देखा जाए तो यह शो में हुई बड़ी गलती है। ब्रे वायट ने वापसी के बाद WWE टीवी पर केवल एक मैच लड़ा है। अगर ब्रे वायट को इसी तरह की बुकिंग मिलना जारी रहती है तो इस बात की काफी संभावना है कि फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता में काफी गिरावट आएगी। यह कहना गलत नहीं होगा कि ब्रे वायट की वापसी के बाद क्रिएट हुआ हाइप काफी हद तक समाप्त हो चुका है।1- WWE SmackDown में रोमन रेंस और जे उसो का आमना-सामना नहीं करानाPro Wrestling Finesse@ProWFinesseJey Uso was the first guy to pin Roman Reigns on the main roster.4529271Jey Uso was the first guy to pin Roman Reigns on the main roster. https://t.co/awpG0LeKVlWWE Royal Rumble 2023 में जे उसो द्वारा द ब्लडलाइन का साथ छोड़ने के बाद इस स्टोरीलाइन को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। जब इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच बुक किया गया तो ऐसा लगा था कि शो में जे उसो की वापसी के बाद उनका रोमन रेंस के साथ आमना-सामना हो सकता है। हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला।यही नहीं, रोमन रेंस का शो में इस्तेमाल ही नहीं किया गया था। यह इस हफ्ते SmackDown में हुई बड़ी गलती थी। देखा जाए तो शो में रोमन रेंस का जे उसो के साथ आमना-सामना कराना शानदार साबित हो सकता था। यह देखना मजेदार होता कि रोमन रेंस & जे उसो एक-दूसरे से सामना होने पर क्या प्रतिक्रिया देते। संभव था कि जे उसो से सामना होने पर ट्राइबल चीफ शो में उनपर अपना गुस्सा उतार सकते थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।