WWE स्मैकडाउन 30 अगस्त 2016 - 5 मुख्य बातें

009_SD_08302016lm_0025--198cca3200dbf5d2aa10a03c1ceead0c

इस हफ्ते का स्मैकडाउन पिछले हफ्ते की तरह नहीं था, लेकिन किरदार को आगे बढ़ाने के लिए अच्छा शो था। लाइव शो पर मिज़ को जवाब देने के बदले ब्रायन ने उन्हें जवाब टॉकिंग स्मैक से दिया। ये काम अच्छा हुआ क्योंकि इसके पीछे का कारण सभी को मालूम था और इससे आफ्टर शो की महत्ता बढ़ी। बैरोन कॉर्बिन मुख्य इवेंट में थे लेकिन वहां पर स्टाइल्स ने दखल दिया और उसे उनका और एम्ब्रोज़ का सेगमेंट बना दिया। इसलिए बाद में बैरोन कॉर्बिन के अच्छा मुकाबला होना चाहिए। कार्मेल्ला को लेकर अगर किसी को इसमें कोई कंफ्यूज़न हो तो आज ये कंफ्यूज़न दूर हो गयी जब उन्होंने निक्की बेल्ला और हमला किया। ये रही इस हफ्ते की लाइव स्मैकडाउन की 5 मुख्य बातें: 1- स्मार्ट, नरम नहीं! ऐसे कई शब्द है जिनसे मिज़ के प्रोमो की तारीफ की जा सकती है, जो पिछले हफ्ते के टॉकिंग स्मैकडाउन में नहीं की गयी हो। इसे आप दोबारा देख लीजिए, आपको ऐसा लगेगा कि आप इसे पहली बार सुन रहे हैं। मिज़ ने ब्रायन को तबाह किया और रूम का माहौल बदला जिससे ब्रायन पर सबका ध्यान गया। इसलिए इसमें कोई चौंकने की बात नहीं है, जब स्मैकडाउन लाइव की शुरुआत मिज़ ने की। ये वो आदमी नहीं थे जो चका-चौंध में रहना हमेशा पसंद करते हैं। यहाँ पर वो आदमी थे जिनके स्वाभिमान को चोट लगी थी जब ब्रायन ने उन्हें "डरपोक" कहा था। ययहाँ पर वें हील के रूप में आएं और दर्शकों से कहा कि वें उन्हें बू न करें, लेकिन सभी ने उन्हें बू किया। सब लगातार बू करते रहे। उन्होंने अपनी रैसलिंग स्टाइल को नरम की जगह स्मार्ट कहा। इसलिए वें ब्रेट हार्ट और रेजर रमोन के आगे बढ़ चुके हैं और वें यहाँ पर मीडिया का ध्यान केंद्रित करने आए हैं। इसके साथ-साथ वें मूवी में काम करना चाहता हैं और 10 साल से बिना चोटिल हुए रैसलिंग कर रहे हैं। लेकिन वहाँ पर कोई दूसरा स्टार आ गया जिसने हमें कुछ और बताया। 2- कम्फर्ट ज़ोन 013_SD_08302016ej_0226--24a6160c16df3fb34d205e0d2ecab607 डोल्फ ज़िगगलेर और मिज़ दोनों क्लीवलैंड से हैं और इसमें कोई शक नहीं की वें अच्छे दोस्त हैं। इसके अलावा दोनों कई कम आंके गए लेकिन मजेदार सेगमेंट का हिस्सा रह चुके हैं। ज़िगगलेर अभी भी डीन एम्ब्रोज़ के हातों मिली हार से उभर रहे हैं। यहाँ पर शो ने पोस्ट स्मैकडाउन के टॉकिंग स्मैक के ज़रिये उनके लिए कुछ अच्छा और सही फिउद ढूंढा। वें अब IC ख़िताब के लिए लड़ेंगे और इसकी भरपूर चर्चा होगी। ज़िगगलेर ने माना कि मिज़ ने कुछ अच्छी बातें की, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें दर्शकों का साथ नहीं मिलेगा। क्योंकि असली जादू कम्फर्ट ज़ोन के बाहर है। वहां पर कई रैसलर्स हैं जो आगे बढ़कर दर्शकों का मनोरंजन करते हैं और IC चैंपियनशिप लोकप्रिय होने में लगी रहती है। उन्होंने मिज़ से कहा कि वें लड़कर सब के सामने ये साबित करें की वें डरपोक नहीं हैं। लेकिन उन्होंने फाइट का केवल दिखावा किया। इसके तुरंत बाद दर्शकों ने "डरपोक" के चैंट शुरू कर दिए। 3- ढेर सारा स्टाइल'स्' 041_SD_08302016lm_0250--0cc3a3a93d6f5aaa922c14aeb376c4ff ऐजे ने रात की शुरुआत बड़े ही शानदार ढंग से की, वें सीना का नेवर गिव अप बैंड लेकर बैकस्टेज टहलते रहे। बैकस्टेज वें अपोलो क्रुज से मिले और उनपर हमला किया क्योंकि उन्हें उनका नाम भूल गए। उसके बाद एक मैच निर्धारित था, जिसे उन्होंने फेनोमिनल फोरआर्म से जीत लिया। इसके बाद वें डीन एम्ब्रोज़ और बैरोन कॉर्बिन के मैच में कमेंट्री करने लगे। ये मैच स्टाइल्स के कारण रदद् किया गया, और यहाँ पर कॉर्बिन को विजेता घोषित किया गया क्योंकि उनपर हमला हुआ था। लेकिन स्टाइल्स के लिए रात का अंत मजेदार रही। जो भी ये शो चलाता है उसे भी आखरी तस्वीर समझ नहीं आई होगी। रस्सियों के बीच उनका पैर फंस गया था, बाकि आप समझ सकते हैं। 4- हीथ स्लेटर और राइनो 115_SD_08302016sb_1061--d70de5b47d40ac4fcd55bb9e3797fb0f रिनी यंग इस हफ्ते हीथ स्लॉटर के घर पहुंची उनका इंटरव्यू लेने के लिए। वहां और उनकी पत्नी और रह्यनो थे। यहाँ पर अजीब सा सन्नाटा था। यहाँ पर स्लॉटर ड्यूड लग रहे थे, मेरा मतलब है "बिग लेबोव्स्की" जैसे ड्यूड। वें ट्रेलर में थे और उनके बच्चे स्कूल की जगह कैन उठा रहे थे। यहाँ पर अधिकतर काल्पनिक था, ऐसा दिखा। जैसे की वो महिला जन्होंने उनकी पत्नी का किरदार निभाया। लेकिन यहाँ पर असली कहानी ये है कि स्लॉटर को स्मैकडाउन का करार अपने परिवार के लिए चाहिए। स्लॉटर एक खुश नुमा इंसान है। वें प्यारे से लूज़र हैं। इसलिए अब रह्यनो और उनका सामना पूर्व चैंपियंस हेडबैंगर्स से हुआ तो दर्शकों ने स्लॉटर का भरपूर साथ दिया और आख़िरकार वें फाइनल के लिए क्वालीफाई हुए। मैच रह्यनो के लिए अच्छा नहीं रहा, क्योंकि उन्हें आठ टांके लगी थी। ये रहा WWE का स्टेटमेंट:

Ad

हेडबैंगर की वापसी रह्यनो जल्दी नहीं भूलेंगे। हीथ स्लॉटर के साथ उन्होंने स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था जहाँ पर उनका सामना हेडबैंगर्स से हुआ और उन्हें उस मैच में आठ टाँके लगे।

डलास में स्मैकडाउन लाइव से राइनो और स्लॉटर आठ टांके लेकर निकल गए, लेकिन दोनों टूर्नामेंट में आगे भी बढ़ चुके हैं। ये टैग टीम अब बस दो जीत दूर है।

5- टॉकिंग स्मैक 073_SD_08302016ej_1038--e21b1ee7cf9aea892c797a7ad446fd5e

रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच का फिउड एक कदम और आगे बढ़ गया जब दोनों का आमना-सामना हुआ। यहाँ पर वायट के रहस्यमय किरदार से वें ये साबित करना चाहते थे की दोनों को चोट लगी हैं और उन्होंने एक-दूसरे का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। वायट को किसी का डर नहीं है, क्योंकि वें खुद डर का चेहरा हैं। वायट को ऑर्टन इसलिए पसंद हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वें भी उन्ही की तरह है और इसलिए वें उन्हें पीटना चाहते हैं। इसके लिए दोनों तैयार हैं और इसे बैकलैश में जोड़ा गया है। इसके साथ-साथ ब्रायन ने टॉकिंग स्मैक में कहा कि मिज़ सही थे उन्हें मालुम है कि दर्शकों को उकसाया कैसे जाता है। ब्रायन सब कुछ छोड़कर इंडीज़ जा सकते हैं, जैसे टोकयो लेकिन यहाँ पर उनका एक परिवार हैं जिसका उन्हें पेट भरना है। यहाँ पर उनकी वापसी की सभी संभवनाएं खत्म हो चुकी हैं। इसके अलावा बैकलैश में मिज़ का सामना ज़िगगलेर से होगा और दांव पर IC ख़िताब है। लेखक: रेशमा रामचंद्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications