Ad
भले ही पूरे शो की ज्यादा अहमियत नहीं थी, लेकिन इस शो को ज्यादा लम्बा नहीं खींचा गया, ये शो की सबसे खास बात थी। दो घंटे का स्मैकडाउन मजेदार था। अगर इसकी तुलना रॉ से की जाए तो रॉ का आखरी सेगमेंट छोड़कर बाकी हिस्सा काफी लम्बा लगा। स्मैकडाउन का दो घंटे का फॉर्मेट अच्छा था।
Edited by Staff Editor