Ad
इस हफ्ते के शो में कई विज्ञापन थे, जैसे ही हम किसी सेगमेंट में रूचि लेने लगते तभी विज्ञापन शुरू हो जाते। इन ब्रेक से वापस लौटकर हमे सबकुछ शुरू से शुरू करना पड़ता। इस वजह से शो ज्यादा असरदार नहीं रहा। विज्ञापन कमाई का अच्छा जरिया है, लेकिन अगर उससे आपके शो को फर्क पड़ रहा हो, तो ये बड़ी समस्या है।
Edited by Staff Editor