Ad
चलिए इसपर बात करते हैं। स्मैकडाउन के पास रॉ के रॉस्टर की तरह मिडकार्ड रैसलर्स नहीं है। और असली स्टार पॉवर की गैरमौजूदगी से शो को काफी नुकसान हो रहा है। इसे अच्छे से जानने के लिए हम बैकलैश के मैच कार्ड के बारे में बात करते हैं। वहां पर एम्ब्रोज़ बनाम स्टाइल्स, ऑर्टन बनाम वायट, दो नए ख़िताब और मिज़ बनाम ज़िगगलेर हैं। यहाँ पर इतने ही स्टार्स हैं बाकि मैचों के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं है। उनके लिए बाकि मैचों की बुकिंग एक समस्या होगी। खासकर तब जब वें बैकलैश के प्री शो के बारे में बात कर रहे हों। क्योंकि कमज़ोर रॉस्टर के कारण इस हफ्ते के शो में भी दम नहीं दिखी।
Edited by Staff Editor