WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड ड्राफ्ट स्पेशल एपिसोड था। बता दें, SmackDown के इस एपिसोड के दौरान कई सुपरस्टार्स को अपना ब्रांड बदलना पड़ा। साथ ही, एक बड़ी टीम को एक बार फिर अलग होना पड़ा है। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) भी इस हफ्ते के शो के दौरान नजर आए थे और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) & द उसोज को उनके हमले का शिकार होना पड़ा।बता दें, WWE ड्राफ्ट में रोमन रेंस को SmackDown की तरफ से सबसे पहले चुना गया था। वहीं, Raw की तरफ से सबसे पहले WWE चैंपियन बिग ई को चुना गया था। हालांकि, अभी तक द उसोज को किसी भी ब्रांड में ड्राफ्ट नहीं किया गया है और ट्राइबल चीफ ने पॉल हेमन को वार्निंग दे दी है कि द उसोज के रेड ब्रांड में ड्राफ्ट किये जाने पर वह उनका बुरा हाल कर देंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते के शो के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE SmackDown में केविन ओवेंस की हारWWE@WWEWith a little help from Madcap Moss, Happy Corbin takes down @FightOwensFight on #SmackDown. 🤣💰#WWEDraft @BaronCorbinWWE6:05 AM · Oct 2, 2021769145With a little help from Madcap Moss, Happy Corbin takes down @FightOwensFight on #SmackDown. 🤣💰#WWEDraft @BaronCorbinWWE https://t.co/xfKsmhFf0Xकेविन ओवेंस पिछले कुछ समय से हैप्पी कॉर्बिन के साथ फ्यूड में हैं और इस दौरान उन्हें काफी खराब बुकिंग मिली है। इस फ्यूड के दौरान कॉर्बिन कई बार ओवेंस पर बुरी तरह हमला कर चुके हैं और अब कॉर्बिन की मदद करने के लिए मैडकैप मॉस भी मौजूद हैं। बता दें, इस हफ्ते SmackDown में ओवेंस का बैरन कॉर्बिन के साथ मैच देखने को मिला।WWE@WWE🌪🌪🌪#SmackDown @FightOwensFight6:01 AM · Oct 2, 2021822148🌪🌪🌪#SmackDown @FightOwensFight https://t.co/n8NlwYFFXLइस मैच के दौरान ओवेंस ने कॉर्बिन को काफी टक्कर दी थी लेकिन अंत में मॉस की मदद से कॉर्बिन, केविन ओवेंस को हराने में कामयाब रहे थे। ओवेंस को खराब बुकिंग शायद इसलिए मिल रही है क्योंकि जल्द उनका WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने वाला है। हालांकि, ओवेंस जैसे टैलेंटेड सुपरस्टार को इस तरह की बुकिंग मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है और यह कहना गलत नहीं होगा कि इस हफ्ते SmackDown में ओवेंस को हार के लिए बुक करना गलत फैसला था।