WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का शो अब समाप्त हो चुका है। इस हफ्ते SmackDown में एक बार फिर ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का खतरनाक रूप देखने को मिला। हालांकि, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) शो में मौजूद नहीं थे। बता दें, इस हफ्ते SmackDown के शो की शुरूआत सैमी जेन (Sami Zayn) ने की। वहीं, शो का अंत RK-Bro vs द उसोज vs न्यू डे के बेहतरीन ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच से हुआ।इसके अलावा इस हफ्ते SmackDown में जाया ली ने धमाकेदार डेब्यू किया और उनका एंट्रेस काफी शानदार था। वहीं, आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा शो में रिक बूग्स के साथ मिलकर टैग टीम मैच में लोस लोथारियस की टीम का सामना करते हुए दिखाई दिए। हालांकि, इस हफ्ते SmackDown के शो के दौरान कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिली लेकिन इसके साथ ही इस शो में कुछ गलतियां भी देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE SmackDown में लोस लोथारियस की टीम का आसानी से मैच हारना View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि इस हफ्ते SmackDown में आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा, रिक बूग्स के साथ मिलकर टैग टीम मैच में लोस लोथारियस (एंजल & हम्बर्टो) का सामना करते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और अंत में शिंस्के ने हम्बर्टो को किनशासा देते हुए आसानी से मैच जीत लिया था। बता दें, लोस लोथारियस की टीम के रूप में यह पहली हार है और आसानी से मैच हारने पर इस टीम को काफी नुकसान हुआ है।WWE@WWE.@ShinsukeN & @rickboogswwe take down #LosLotharios on #SmackDown!6:57 AM · Dec 11, 2021698149.@ShinsukeN & @rickboogswwe take down #LosLotharios on #SmackDown! https://t.co/HINtnXzEhMयह कहना गलत नहीं होगा कि इस हफ्ते SmackDown में लोस लोथारियस को आसानी से मैच हारने के लिए बुक करना बड़ी गलती थी। इसके अलावा शिंस्के नाकामुरा का आईसी चैंपियन होने के बावजूद भी उन्हें टैग टीम मैचों में बुक करना समझ से परे है और बता दें, नाकामुरा को आईसी चैंपियनशिप डिफेंड किये हुए काफी समय बीत चुका है।