WWE SmackDown: 4 बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते स्मैकडाउन में देखने को मिलीं 

WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ गलतियां देखने को मिलीं
WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ गलतियां देखने को मिलीं

SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड के दौरान दिग्गज रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के Hall of Fame में शामिल होने का ऐलान किया गया। इसके अलावा रेसलमेनिया (WrestleMania) में होने जा रहे कई मैचों का बिल्ड-अप भी जारी रहा।

कोडी रोड्स सहित कई Raw सुपरस्टार्स भी इस हफ्ते SmackDown में नज़र आए। इस वजह से शो का रोमांच काफी बढ़ गया था लेकिन इसके साथ ही ब्लू ब्रांड में कुछ साधारण चीज़ें भी देखने को मिली थीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।

4- WWE SmackDown में शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली के बीच इस हफ्ते भी ब्रॉल नहीं कराना

इस साल WrestleMania के लिए SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर vs रिया रिप्ली मैच को बुक किए हुए काफी समय बीत चुका है। हालांकि, अभी तक इस फिउड के दौरान कुछ ऐसा देखने को नहीं मिला है जिससे फैंस इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने के लिए काफी उत्साहित हो सकें। बता दें, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में एक बार फिर शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली का आमना-सामना हुआ।

हालांकि, इस बार भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जुबानी जंग के अलावा और कुछ देखने को नहीं मिला। देखा जाए तो SmackDown विमेंस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में रोमांच लाने के लिए इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली के बीच ब्रॉल कराना चाहिए था। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि WWE अभी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल कराने के मूड में बिल्कुल भी नहीं है।

3- WWE SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे की हार

Braun Strowman and Ricochet or The Viking Raiders!? #SmackDown https://t.co/pGEtjT5nnL

WWE SmackDown में इस हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन और रिकोशे ने टैग टीम मैच में वाइकिंग रेडर्स का सामना किया था। बता दें, वाइकिंग रेडर्स ने इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे को हराते हुए सभी को चौंका दिया था। देखा जाए तो ब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे बेहतरीन टैग टीम हैं।

हालांकि, यह लगातार तीसरा टैग टीम मैच है जब ब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे को हार का सामना करना पड़ा है। इस वजह से इस टीम के मोमेंटम में काफी कमी आई है। इस चीज़ के जरिए यह भी साफ हो चुका है कि इस वक्त WWE के पास शायद इन दोनों सुपरस्टार्स के लिए बड़े प्लान मौजूद नहीं हैं।

2- WWE SmackDown में ब्रे वायट का इस्तेमाल नहीं होना

Thoughts on Bray Wyatt’s return so far? W or L? https://t.co/k76U7zBQP7

WWE में ब्रे वायट और बॉबी लैश्ले के फिउड की शुरूआत हो चुकी है। देखा जाए तो यह बहुत बड़ा फिउड है लेकिन WWE अभी तक इस फिउड को उतने अच्छे से बिल्ड नहीं कर पाई है। बता दें, बॉबी लैश्ले ने इस हफ्ते Raw में ब्रे वायट पर अंकल हाउडी के पीछे छुपने का आरोप लगाते हुए उन्हें आमने-सामने आने के लिए कहा था।

इसके बाद ऐसा लगा था कि ब्रे वायट इस हफ्ते SmackDown में बॉबी लैश्ले को जवाब देते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, ब्रे वायट का इस हफ्ते SmackDown में इस्तेमाल ही नहीं किया गया और यह काफी हैरानी की बात है। देखा जाए तो WrestleMania 39 के आयोजन में लगभग 3 हफ्ते रह गए हैं इसलिए WWE को अब ब्रे वायट vs बॉबी लैश्ले मैच के बिल्ड-अप में तेजी लाने की जरूरत है।

1- WWE SmackDown में रोमन रेंस का मेन इवेंट सैगमेंट में इस्तेमाल नहीं होना

जे उसो द ब्लडलाइन में वापसी के बाद इस हफ्ते SmackDown में पहली बार नज़र आए। बता दें, इस शो में द उसोज़ का सैगमेंट भी बुक किया गया था और यह सैगमेंट मेन इवेंट में देखने को मिला। ऐसा लगा था कि इस सैगमेंट के दौरान रोमन रेंस और जे उसो का आमना-सामना होगा।

हालांकि, इस सैगमेंट के दौरान रोमन रेंस का इस्तेमाल ही नहीं किया गया था और यह शो में हुई बड़ी गलती थी। बता दें, इस सैगमेंट के दौरान कोडी रोड्स और सैमी ज़ेन ने आकर द उसोज़ पर हमला कर दिया था। अगर उस वक्त रोमन रेंस रिंग में मौजूद होते तो आखिरकार उनका कोडी रोड्स के साथ ब्रॉल देखने को मिल पाता।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment