WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) के लिए काफी बिल्ड-अप देखने को मिला। साथ ही, इस इवेंट के लिए एक नए मैच का ऐलान भी किया गया। SmackDown में इस हफ्ते यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और गोल्डबर्ग (Goldberg) का बैकस्टेज इंटरव्यू लिया गया। इस दौरान इन दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा था।इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो की शुरुआत सोन्या डेविल के सैगमेंट से हुई। वहीं, इस शो का अंत शार्लेट फ्लेयर vs नेओमी के शानदार SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच से हुआ। इसके अलावा शो में Elimination Chamber में होने जा रहे ड्रू मैकइंटायर vs मैडकैप मॉस के मैच में फॉल्स काउंट एनीवेयर स्टिपुलेशन जोड़ी गई। ब्लू ब्रांड के इस शो में कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिली थी लेकिन इसके साथ ही शो में कई गलतियां भी देखने को मिली थी। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आई 4 बड़ी गलतियों पर एक नजर डालने वाले हैं।4- WWE SmackDown में सिजेरो का लगातार तीसरे हफ्ते पिन होनाWWE@WWEThe UNDEFEATED Happy Corbin's streak continues! #SmackDown @BaronCorbinWWE7:46 AM · Feb 12, 2022555113The UNDEFEATED Happy Corbin's streak continues! 🎰#SmackDown @BaronCorbinWWE https://t.co/rJrQkGP3OfWWE SmackDown में इस हफ्ते भी सिजेरो की हार का सिलसिला जारी रहा। बता दें, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में सिजेरो का हैप्पी कॉर्बिन के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे के खिलाफ अपने मूव्स का काफी इस्तेमाल किया और अंत में, कॉर्बिन, सिजेरो को एंड ऑफ डेज देने के बाद पिन करते हुए हराने में कामयाब रहे थे।यह लगातार तीसरा हफ्ता है जब सिजेरो को पिन किया गया हो और यह चीज़ दर्शाती है कि WWE का सिजेरो को पुश देने का बिल्कुल भी प्लान नहीं है। देखा जाए तो कंपनी द्वारा सिजेरो को लगातार हार के लिए बुक करना गलत फैसला है और आने वाले समय में कंपनी को यह गलती से बचना चाहिए। बता दें, पिछले साल WrestleMania के बिल्ड-अप के दौरान सिजेरो को काफी पुश दिया जा रहा था, हालांकि, ऐसा लग रहा है कि इस साल कंपनी का सिजेरो को लेकर कोई ऐसा प्लान नहीं है।