WWE SmackDown के इस हफ्ते के शो के दौरान कुछ गलतियां देखने को मिली थीWWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का शो अब समाप्त हो चुका है। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो की शुरूआत सोन्या डेविल (Sonya Deville) ने की थी और इस शो का अंत यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs किंग वुड्स (King Woods) के मैच से हुआ। इसके अलावा इस शो के दौरान सैमी जेन (Sami Zayn) SmackDown की मेंस टीम से जबकि आलिया (Aaliyah) ब्लू ब्रांड की विमेंस टीम से बाहर हो गईं।साथ ही, इस शो के दौरान एक बड़ा सिक्स-वूमेन टैग टीम मैच देखने को मिला। वहीं, SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर Survivor Series में होने जा रहे मैच को हाइप करते हुए Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच पर निशाना साधते हुए दिखाई दीं। इसके अलावा बैकस्टेज Hit Row और जिंदर महल & शैंकी के बीच रैप बैटल देखने को मिला। इन सब चीज़ों के अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसी बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE सुपरस्टार आलिया को टीम SmackDown से बाहर करना View this post on Instagram Instagram Postइस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड की शुरूआत में टीम SmackDown की विमेंस सुपरस्टार्स के बीच हुए झड़प के बाद साशा बैंक्स, नेओमी & आलिया ने टैग टीम मैच में शायना बैजलर, शॉट्जी और नटालिया का सामना किया था। इस मैच में इन दोनों टीम्स के बीच जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था और अंत में, आलिया ने नटालिया को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी थी।बता दें, आलिया का मेन रोस्टर में यह डेब्यू मैच था और इस मैच में उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाकर साबित कर दिया कि उन्हें Survivor Series में टीम SmackDown में शामिल करने का फैसला बिल्कुल सही है। हालांकि, मैच के बाद सोन्या डेविल ने अपने अथॉरिटी पावर का इस्तेमाल करते हुए आलिया को टीम SmackDown से बाहर कर दिया था। जीत के बावजूद भी आलिया को टीम से बाहर करना बड़ी गलती थी और संभव है कि आलिया उन्हें टीम से बाहर करने का बदला सोन्या डेविल से लेना चाहेंगी।