SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी शानदार था और शो में कई बेहतरीन चीज़ें देखने को मिलीं थी। ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान खुलासा हुआ कि जॉन सीना (John Cena) साल 2022 का अंत होने से पहले रोमन रेंस (Roman Reigns) का टैग टीम मैच में सामना करेंगे।यही नहीं, इस हफ्ते SmackDown में अंकल हाउडी पहली बार एरीना में नज़र आए। हालांकि, WWE ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड का बेहतरीन शो दिया लेकिन इस शो के दौरान कुछ गलतियां भी देखने को मिलीं थी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE SmackDown में इस हफ्ते केवल तीन मैचों का आयोजन करना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते केवल 3 मैच देखने को मिले थे। बता दें, शो में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप और आईसी चैंपियनशिप डिफेंड की गई थी। इसके अलावा अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच देखने को मिला था।SmackDown के शो की समय सीमा 2 घंटे होती है और 2 घंटे लंबे शो में केवल 3 मैच कराना हैरान करता है। यह शो में हुई बड़ी गलती थी और इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड में 3 से ज्यादा मैचों का आयोजन किया जाना चाहिए था।3- WWE SmackDown में टॉप डोला से हुई बड़ी गलतीJack Cassidy @RealJackCassidyTop Dolla #SmackDown24327Top Dolla 😶😶😶 #SmackDownhttps://t.co/ueLzW1O1yPWWE SmackDown में इस हफ्ते Hit Row vs वाइकिंग रेडर्स vs लिगाडो डेल फैंटासमा का ट्रिपल थ्रेट टैग टीम मैच देखने को मिला था। इस मैच के दौरान Hit Row के टॉप डोला ने टॉप रोप से रिंग के बाहर मौजूद सुपरस्टार्स पर छलांग लगाने की कोशिश की थी। हालांकि, यह मूव देते वक्त टॉप डोला रोप्स में उलझ पड़े थे और सही तरह से मूव परफॉर्म नहीं कर पाए थे।इस वजह से यह मैच देखने का मजा जरूर किरकिरा हुआ था और WWE को यह मूव परफॉर्म करने के लिए टॉप डोला जैसे भारी-भरकम सुपरस्टार को बुक नहीं करना चाहिए था। हालांकि, मैच में टॉप डोला से बड़ी गलती हुई लेकिन उनकी टीम यह मैच जीतकर अगले हफ्ते SmackDown में द उसोज के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जगह बना चुकी है।2- टेगन नॉक्स पर हमला करने वाली सुपरस्टार का एरीना की जगह बैकस्टेज खुलासा करना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच के दौरान टेगन नॉक्स पर किसी मिस्ट्री विमेंस सुपरस्टार ने हमला किया था। इस वजह से टेगन नॉक्स & लिव मॉर्गन की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसा लगा था कि मिस्ट्री सुपरस्टार का खुलासा होने में अभी काफी वक्त लगेगा।हालांकि, इस चीज़ का खुलासा शो के दौरान ही कर दिया गया और टेगन नॉक्स पर हमला करने वाली सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि जाया ली हैं। अगर WWE को इस चीज़ का इतनी जल्दी खुलासा करना था तो हमला किए जाने के वक्त ही मिस्ट्री सुपरस्टार के रहस्य से पर्दा उठा दिया जाना चाहिए था। हालांकि, WWE ने बैकस्टेज खुलासा किया कि टेगन नॉक्स पर हमला करने वाली मिस्ट्री सुपरस्टार ज़ाया ली हैं और यह शो में हुई बड़ी गलती थी।1- WWE SmackDown में सैमी ज़ेन को द ब्लडलाइन का पूरी तरह हिस्सा नहीं बनाया जाना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते सैमी ज़ेन को द ब्लडलाइन का पूरी तरह हिस्सा बनाया जाना था और सैमी ने इस खास मौके के लिए अपने लुक में भी बदलाव किया था। हालांकि, इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में सैमी ज़ेन को द ब्लडलाइन का पूरी तरह हिस्सा नहीं बनाया गया और यह शो में हुई बड़ी गलती थी।इसके बजाए इस हफ्ते SmackDown में ऐसा लगा था कि सैमी ज़ेन की द ब्लडलाइन में पोजिशन खतरे में आ चुकी है। देखा जाए तो फिलहाल सैमी को द ब्लडलाइन से बाहर करना सही नहीं रहेगा। ऐसा लग रहा है कि 30 दिसंबर को SmackDown में होने जा रहा रोमन रेंस & सैमी ज़ेन vs जॉन सीना & केविन ओवेंस मैच यह तय करेगा कि सैमी द ब्लडलाइन का हिस्सा बने रहेंगे या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।