WWE SmackDown: 4 बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते स्मैकडाउन में देखने को मिलीं

wwe mistakes smackdown
WWE ने इस हफ्ते SmackDown में कई गलतियां की

SmackDown: WWE Elimination Chamber 2024 पास आ रहा है, जिसके स्टोरीलाइन बिल्ड-अप में इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमांच भरने की कोशिश की गई। रोमन रेंस (Roman Reigns), द रॉक (The Rock) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) समेत कई अन्य सुपरस्टार्स ने शो को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाई।

Ad

Elimination Chamber मैचों के लिए कई अन्य सुपरस्टार्स ने भी क्वालीफाई कर लिया है, लेकिन इस दौरान शो में कंपनी से कुछ गलतियां भी हुई हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 सबसे बड़ी गलतियों के बारे में WWE ने इस हफ्ते SmackDown में की हैं।

#)WWE SmackDown में Cody Rhodes का नज़र नहीं आना

Ad

WrestleMania 40 के लिए रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच ऑफिशियल हो चुका है और पिछले कुछ दिनों में उनकी स्टोरीलाइन ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। SmackDown के मेन इवेंट में इस हफ्ते रोमन रेंस ने द रॉक को भी द ब्लडलाइन का हिस्सा बताया और दोनों भाइयों ने मिलकर फैंस और कोडी रोड्स पर भी तंज कसे।

एक तरफ कोडी रोड्स vs रोमन रेंस मैच को जबरदस्त तरीके से हाइप किया जा रहा है, दूसरी ओर रोड्स को द रॉक से थप्पड़ का बदला भी लेना है। दोनों कज़िन ब्रदर्स ने यहां तक कि रोड्स को चैंपियनशिप मैच मिलने पर भी सवाल उठाए। इतना सबकुछ होने के बाद भी कोडी रोड्स का टीवी पर नज़र नहीं आना कहीं ना कहीं फैंस को खटक रहा होगा।

#)WWE सुपरस्टार्स के बीच कोई ब्रॉल ना होना

Ad

WWE में इन दिनों Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट की तैयारियां चल रही हैं, जिसे एक ऐसे इवेंट के रूप में जाना जाता है जिसमें कई सालों से हार्डकोर एक्शन देखने को मिलता रहा है। एक तरफ मेंस Elimination Chamber मैच के विजेता को WrestleMania 40 में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल शॉट और विमेंस चैंबर मैच की विजेता को मेनिया में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच मिलेगा।

मेंस चैंबर मैच के सभी कंटेंडर्स सामने आ चुके हैं, वहीं विमेंस मैच के लिए अभी एक कंटेंडर बाकी है। कुल मिलाकर देखा जाए तो खासतौर पर Elimination Chamber मैचों का बिल्ड-अप लगभग पूरा हो चुका है और इन मैचों के खतरनाक एक्शन को टीज़ करने के लिए WWE को SmackDown में रेसलर्स के बीच लड़ाई या ब्रॉल को बुक करना चाहिए था।

#)WWE यूएस चैंपियन लोगन पॉल के चैलेंजर को टीज़ ना करना

Ad

SmackDown में इस हफ्ते Elimination Chamber मैच में जगह बनाने के लिए लोगन पॉल और द मिज़ आमने-सामने आए। उनके मुकाबले में कड़ा संघर्ष देखने को मिला, लेकिन अंत में यूएस चैंपियन लोगन पॉल ने जीत दर्ज की है। इसी शो में उन्होंने WrestleMania 40 में डबल चैंपियन बनने का दावा किया

खैर WrestleMania 40 के लिए चल रही स्टोरीलाइन को देखते हुए लोगन पॉल का डबल चैंपियन बनना लगभग असंभव सा प्रतीत होता है। वहीं WrestleMania के आयोजन में भी अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं, इसके बावजूद लोगन पॉल के लिए किसी चैलेंजर को टीज़ ना किया जाना समझ से परे है।

#)WWE SmackDown में जेड कार्गिल से कुछ नहीं करवाया गया

Ad

जेड कार्गिल ने पिछले साल AEW छोड़ने के बाद WWE को जॉइन किया था और कुछ हफ्तों पहले हुए विमेंस Royal Rumble मैच में उन्होंने अपना इन-रिंग डेब्यू भी कर लिया है। काफी समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि कार्गिल को बहुत बड़ा पुश मिलेगा, जिससे उन्हें फ्यूचर वर्ल्ड चैंपियन के रूप में तैयार किया जाएगा।

SmackDown के हालिया एपिसोड की बात करें तो जेड कार्गिल, बियांका ब्लेयर और लिव मॉर्गन क्राउड में निक एल्डिस के साथ बैठकर लोगन पॉल vs द मिज़ मैच को इंजॉय कर रही थीं। WrestleMania साल का सबसे बड़ा शो है, जिसमें एक यादगार मैच जेड कार्गिल को बहुत बड़ी सुपरस्टार बना सकता है लेकिन ब्लू ब्रांड के हालिया एपिसोड में उन्हें मजबूत दिखाने के लिए कुछ ना करवाना कंपनी की एक बड़ी गलती कही जा सकती है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications