SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड का चौंकाने वाला अंत देखने को मिला। बता दें, मेन इवेंट में जे उसो (Jey Uso) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) पर हमला करते हुए द ब्लडलाइन (The Bloodline) छोड़ दिया।इसके अलावा शो में अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन को नए चैलेंजर्स मिले। वहीं, Money in the Bank लैडर मैच में शामिल सुपरस्टार्स के बीच मैच भी देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसी बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिलीं।4- WWE SmackDown में कैमरन ग्राइम्स और बैरन कॉर्बिन के फिउड में कुछ नया देखने को नहीं मिलनाAJ's University of Nerds and Geeks!❤️⭐️️🦋@AjBlueBayBeltCameron Grimes vs Baron Corbin next week! #Smackdown31Cameron Grimes vs Baron Corbin next week!👀 #Smackdown https://t.co/L48vbHK3vKकैमरन ग्राइम्स ने SmackDown के एक एपिसोड के दौरान बैरन कॉर्बिन को 6 सेकेंड में हराकर मेन रोस्टर में अपना इन-रिंग डेब्यू किया था। इसके बाद से ही इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही है। इस मैच के बाद से ही ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं।इस हफ्ते SmackDown में बैरन कॉर्बिन ने एक बार फिर कैमरन ग्राइम्स पर हमला कर दिया। देखा जाए तो SmackDown में केवल एक-दूसरे पर हमला करके इस फिउड को आगे बढ़ाना साधारण बुकिंग है और इस हफ्ते बैरन कॉर्बिन vs कैमरन ग्राइम्स फिउड में कुछ नई चीज़ें बुक करनी चाहिए थी। बता दें, अगले हफ्ते बैरन कॉर्बिन vs कैमरन ग्राइम्स का रीमैच होना है और उम्मीद है कि इस बार लंबा मैच देखने को मिलेगा।3- WWE SmackDown में शेमस को पिन होने के लिए बुक करना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown में इस हफ्ते शेमस & रिज हॉलैंड ने गौंटलेट मैच में हिस्सा लिया था। शेमस & रिज हॉलैंड इस मैच से स्ट्रीट प्रॉफिट्स, द ओसी, LWO और Hit Row को एलिमिनेट करने में कामयाब रहे थे। अंत में, इस मुकाबले में प्रीटी डेडली की एंट्री हुई थी और उन्होंने चालाकी से शेमस को पिन करते हुए मैच जीत लिया था।इस जीत के साथ ही प्रीटी डेडली ने केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जगह बना ली है। बता दें, एक दिग्गज सुपरस्टार होने के बावजूद शेमस को इस वक्त अधिकतर मैचों में हार के लिए बुक किया जाता है। यही कारण है कि शेमस को गौंटलेट मैच में पिन होने के लिए बुक करने के बजाए उन्हें जीत देना ज्यादा सही फैसला होता।2- WWE SmackDown में Money in the Bank लैडर मैच जीतने के बड़े दावेदारों को हार के लिए बुक करना View this post on Instagram Instagram Postइस हफ्ते एलए नाइट ने सिंगल्स मैच में सैंटोस इस्कोबार जबकि इयो स्काई ने जेलिना वेगा का सामना किया था। बता दें, सैंटोस इस्कोबार ने एलए नाइट को रोलअप के जरिए हराया था। वहीं, जेलिना वेगा ने इयो स्काई को 619 मूव देने के बाद पिन करते हुए जीत हासिल की थी।एलए नाइट और इयो स्काई इस साल मेंस & विमेंस Money in the Bank लैडर मैच जीतने के बड़े दावेदारों में शामिल हैं। यही कारण है कि इस बड़े मैच से पहले इन दोनों सुपरस्टार्स को हार के लिए नहीं बुक करना चाहिए था। इसके बजाए ब्लू ब्रांड में दोनों सुपरस्टार्स को जीत के लिए बुक करके लैडर मैच से पहले मोमेंटम देना सही रहता।1- रोमन रेंस के पास अभी भी WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप होनाWrestle Ops@WrestleOpsYeah Roman Reigns is still carrying around the 2 titles + the new one.Roman 3 Belts, it is.#SmackDown twitter.com/i/web/status/1…7190589Yeah Roman Reigns is still carrying around the 2 titles + the new one.Roman 3 Belts, it is.#SmackDown twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/VpLgBV1dHaरोमन रेंस को कुछ हफ्ते पहले नई अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप सौंपी गई थी। इस वजह से ऐसा लगा था कि अब रोमन रेंस WWE टीवी पर केवल नई चैंपियनशिप बेल्ट के साथ नज़र आएंगे। हालांकि, इस हफ्ते SmackDown में ट्राइबल चीफ तीन चैंपियनशिप के साथ दिखाई दिए थे।अगर रोमन रेंस को अपने पुराने टाइटल्स को कैरी करना ही था तो उन्हें नई चैंपियनशिप देने का कोई मतलब नहीं बनता था। जैसा कि हमने बताया कि SmackDown में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ पर द उसोज़ द्वारा जोरदार हमला हुआ था। इस वजह से रोमन & सोलो आने वाले हफ्तों में द उसोज़ से बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।